हिमाचल प्रदेश

ऊना में टैक्स चोरी कर रही लग्जरी बसों पर शिकंजा, 2.69 लाख रुपए जुर्माना वसूला

टैक्स चोरी कर रही लग्जरी बसों पर शिकंजा, 2.69 लाख रुपए जुर्माना वसूला
ऊना (6 जनवरी)- बिना टैक्स व अन्य नियमों की अवेहलना करने वाले बस ऑपरेटरों तथा अन्य मालवाहक गाड़ियों पर परिवहन विभाग ऊना ने शिकंजा कसा है। बीती रात 8 बजे से प्रातः 5 बजे तक चलाए गए विभाग के विशेष अभियान के तहत टैक्स चोरी तथा अन्य नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों से कुल 2.69 लाख रुपए जुर्माने के रूप में वसूले गए। इस संबंध में जानकारी देते हुए आरटीओ ऊना रमेश चंद कटोच ने बताया कि विभाग की चार टीमों ने बीती रात संतोषगढ़, मैहतपुर, अंब, बसाल व नंगड़ा में नाके लगाकर गाड़ियों की जांच की।
रमेश चंद कटोच ने बताया कि इस अभियान के दौरान वॉल्वो व एसी बसों के साथ-साथ मालवाहक वाहनों की भी चैकिंग की गई। ओवरलोडिंग तथा अन्य नियमों की अवेहलना पर 17 मालवाहक गाड़ियों के चालान किए गए व उनसे 82 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया। वहीं लग्जरी बसों के साथ-साथ अन्य कॉन्ट्रेक्ट कैरिज गाड़ियों के भी 17 चालान किए गए तथा उनसे 1,87,900 रुपए का जुर्माना वसूला गया। इस तरह विभाग ने कुल 2,69,900 रुपए का जुर्माना वसूला है। उन्होंने कहा कि इस अभियान में एआरटीओ राजेश कौशल व सचिंद्र के साथ-साथ एचआरटीसी व पुलिस के कर्मचारी भी शामिल हुए। कटोच ने कहा कि विभाग का यह विशेष अभियान आगे भी जारी रहेगा।
डीसी ने अंब व गगरेट में चुनावी तैयारियों का किया निरीक्षण
ऊना (6 जनवरी)- उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने आज अंब व गगरेट में पंचायती राज संस्थाओं की चुनावी तैयारियों का निरीक्षण किया। राघव शर्मा ने सबसे पहले महाराजा प्रताप डिग्री कॉलेज अंब में स्थापित किए गए स्ट्रॉन्ग रूम तथा मतगणना केंद्र सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। इस दौरान एसडीएम अंब मनेश यादव तथा बीडीओ अभिषेक मित्तल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
इसके बाद डीसी राघव शर्मा ने गगरेट में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कलोह में बनाए गए स्ट्रॉन्ग रूम तथा मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम गगरेट विनय मोदी उपस्थित रहे।
उपायुक्त ने अधिकारियों के साथ बैठकें भी की तथा कहा कि आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लघंन की सूचना तुरंत दी जाए तथा आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाए। जिला दंडाधिकारी ने पंचायत तथा शहरी निकायों के चुनाव में कोविड गाइडलाइन्स का पूरा ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पोलिंग स्टेशन पर मतदाताओं की थर्मल स्कैनिंग की जाए तथा कोविड गाइडलाइन्स की अनुपालना सुनिश्चित की जाए।
मत पेटियां रखने हेतु खंड स्तर पर स्ट्रॉन्ग रूम स्थापित
ऊना, 06 जनवरी: पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों के दृष्टिगत जिला के सभी विकास खंडों में मत पेटियां को सुरक्षित रखने के लिए स्ट्रॉन्ग रूम स्थापित कर दिए गए हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला पंचायत अधिकारी तिलक राज ने बताया कि विकास खंड अंब में महाराणा प्रताप डिग्री कॉलेज अंब में स्ट्रॉन्ग रूम स्थापित किया गया है। जबकि विकास खंड बंगाणा का राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल बंगाणा, विकास खंड गगरेट में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल कलोह, विकास खंड हरोली में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल हरोली तथा विकास खंड ऊना के गवर्नमेंट कॉलेज ऊना में पुस्तकालय ब्लॉक में बहुउद्देशीय हॉल में मत पेटियां रखने हेतु स्ट्रॉन्ग रूम स्थापित किए गए है।
ऊना और हरोली में नये क्षेत्र बने कंटेनमेंट जोन
ऊना, 06 जनवरी – एसडीएम ऊना डॉ सुरेश जसवाल ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना संक्रमण के नए मामले आने के चलते उपमंडल के तहत एमसी ऊना की डीसी कोलोनी में रोबिन शर्मा के घर, एमसी ऊना के वार्ड नं० 2 में सुभाष वशिष्ट के घर व डीसी कोलोनी में सुषमा शर्मा के घर को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।
एसडीएम हरोली गौरव चौधरी ने बताया कि हिलेडां बिलना के वार्ड नं० 1 में गुरनाम सिंह के घर को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।
उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन में अब कफ्र्यू में ढील नहीं दी जाएगी। उन्होंने बताया कि यह आदेश तुरंत प्रभाव से आगामी आदेशों तक जारी रहेंंगे। जबकि कंटेनमेंट जोन में रह रहे विद्यार्थियों, जिनमें कोविड जैसे लक्षण न हों, उन्हें परीक्षा देने जानेे की अनुमति रहेगी।
बीटन में महिलाओं को सिखाया जा रहा बैग व फाइल कवर बनाना
ऊना (6 जनवरी)- पीएनबी आरसैटी ने जिला ऊना के बीटन गांव में स्वयं सहायता समूहों की 25 महिलाओं को बैग व फाइल कवर बनाने का प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए एक कैंप का आयोजन किया। दस दिन तक चलने वाले इस प्रशिक्षण शिविर के शुभारंभ अवसर पर पंजाब नेशनल बैंक शाखा बीटन के अधिकारी जसवीर सिंह, आरसैटी निदेशक आरके डोगरा, आरसैटी के फैकल्टी आकाश भारद्वाज तथा एनआरएलएम से सुनीता रानी मौजूद रहे।
आरसैटी निदेशक राज कुमार डोगरा ने प्रशिक्षुओं से स्वरोजगार को अपनाने की अपील करते हुए कहा कि प्रशिक्षण के पश्चात बैंक से मुद्रा योजना के तहत ऋण लेकर अपना व्यवसाय शुरू करें। उन्होंने बताया कि पीएनबी आरसैटी पीएनबी, ग्रामीण विकास न्यास नई दिल्ली की इकाई है जो ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार के सरंक्षण में चलाया जाता है।  पीएनबी आरसैटी निरंतर ग्रामीण क्षेत्रों में 18 से 45 वर्ष के बेरोजगार लोगों को मुफ्त प्रशिक्षण देता है, ताकि युवा स्वरोजगार पैदा करके आत्मनिर्भर बन सकें।
पंचायत चुनावों के लिए सैक्टर अधिकारी नियुक्त – पंचायत राज संस्थाओं के चुनावों के दृष्टिगत निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम ऊना डाॅ. सुरेश जसवाल ने आदेश जारी करते हुए ऊना उपमण्डल के लिए विभिन्न ग्राम पंचायतों के लिए सैक्टर अधिकारियों की तैनाती की है। उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा देवेन्द्र चन्देल मोबाइल 9418027784 को बरनोह, समूरकलां, लमलैहड़ी, टक्का, डंगोली, अजनौली, झंबर, कोटलाकलां अप्पर, बसोली, लालसिंगी, कोटलाकलां, कोटलाखुर्द व कुरियाला के लिए सैक्टर अधिकारी नियुक्त किया है।
प्रधानाचार्य डाइट देहलां देवेन्द्र सिंह चैहान मोबाइल 9805228111 को पनोह, धमांदरी, नंगल संलागड़ी, डठवाड़ा, बटूही, बसाल अप्पर, बदोली, बड़साला, झलेड़ा, नारी, लोअर बसाल, रैंसरी, त्यूड़ी व चलोला ग्राम पंचायतों के लिए तथा कृषि उपनिदेशक अतुल डोगरा मोबाइल 7807889862 को अरनियाला अप्पर, मलाहत, देहलां अप्पर, भड़ोलियां कलां, कुठार कलां, बहडाला, देहलां लोअर, रामपुर, सुनेहरा, कुठारखुर्द, टब्बा, चताड़ा, अरनियाला लोअर व मदनपुर के लिए सैक्टर अधिकारी होंगे।
इसके अलावा वरिष्ठ हाइड्रोलाॅजिस्ट भू-जल भुवनेश शर्मा मोबाइल 9418080275 को रायपुर सहोड़ां, चड़तगढ़, फतेहपुर, खानपुर, भटोली, मैहतपुर, लमलेहड़ा, बडेहर, झूडोवाल, जनकौर व अबादा बराना के लिए तथा वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता विद्युत सुरेन्द्र मोहन मोबाइल 9418146863 को अजोली, सनोली, मलूकपुर, छतरपुर, मजारा, उदयपुर, नंगड़ां, बनगढ़, झखेड़ा, बीनेवाल व सासन ग्राम पंचायतों के लिए सैक्टर अधिकारी तैनात किये गये हैं।
जिला में किसी पक्षी की मौत नहीं, स्वां व गोविंद सागर झील में ऐहतियातन जांच
डीसी राघव शर्मा के निर्देश पर पशु पालन व वन विभाग ने बनाई टीमें
ऊना (5 जनवरी)- कांगड़ा के पौंग डैम में बर्ड फ्लू से पक्षियों की मौत होने के बाद जिला प्रशासन ऊना सतर्क हो गया है। पड़ोसी जिला होने के नाते ऊना प्रशासन ने भी ऐहतियाती कदम उठाए हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बताया कि जिला ऊना में किसी भी पक्षी की मौत का कोई मामला अभी तक सामने नहीं आया है, लेकिन सतर्कता बरतते हुए वन विभाग को स्वां नदी व गोविंद सागर झील में ऐहतियातन जांच करने तथा निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि अगर कहीं कोई मृत पक्षी दिखाई दे, तो इसकी सूचना तुरंत वन अथवा पशु पालन विभाग को दें। डीसी ने कहा कि मृत पक्षी के पास जाने या फिर उसे छूने की कोशिश न करें।
इस संबंध में डीएफओ ऊना राकेश कुमार ने कहा कि वन विभाग ने जिला के चार रेंज में टीमें गठित की हैं। टीमों ने अपनी-अपनी रेंज में जांच की है तथा अभी तक फ्लू के कारण किसी भी पक्षी की मौत का मामला सामने नहीं आया है। उन्होंने कहा कि वन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं।
जिलाधीश राघव शर्मा ने कहा कि पशु पालन विभाग के अधिकारियों को भी पक्षियों की मौत पर कड़ी निगरानी रखने को कहा गया है। अगर किसी भी पालतु अथवा अन्य पक्षी की मौत का मामला सामने आता है, तो इसकी सूचना तुरंत उप-निदेशक पशु पालन विभाग को भेजने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि अगर किसी पक्षी की मौत का मामला सामने आता है, तो उसके सैंपल जांच के लिए आरडीडीएल लैब जालंधर भेजे जाएंगे। सभी ब्लॉक में रेपिड रिस्पॉन्स टीमें गठित की गई हैं।
उप निदेशक पशु पालन विभाग डॉ. जय सिंह सेन ने बताया कि सभी ब्लॉक में पशु चिकित्सा अधिकारियों के साथ-साथ विभागीय टीम के साथ फार्मासिस्ट व सहायक को भी जोड़ा गया है तथा उन्हें सतर्क रहने को कहा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!