हिमाचल प्रदेश
4 मई से शुरू होंगी हिमाचल प्रदेश की बोर्ड परीक्षाएं: 10वीं, 12वीं परीक्षा की डेट शीट जारी
हिमाचल प्रदेश बोर्ड ने 10वीं, 12वीं परीक्षा 2021 की प्रोविजनल डेट शीट जारी कर दी है।हिमाचल प्रदेश की बोर्ड परीक्षाएं 4 मई से शुरू होंगी।
बोर्ड ने इस प्रोविजनल डेटशीट पर लोगों से सुझाव और आपत्तियां भी आमंत्रित की है. अगर डेटशीट पर कोई सुझाव और आपत्ति है तो वह अपनी आपत्तियां बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए hpbose2011@gmail.com मेल आईडी के 10 फऱवरी 2021 से पहले भेज सकते हैं।
हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री ने प्रोविजनल डेट शीट जारी करते हुये कहा कि कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 4 मई से आयोजित की जायेगी।शिक्षा मंत्री ठाकुर ने कहा कि 10वीं और 12वीं की प्ररैक्टिकल परीक्षाएं 15 से 30 अप्रैल के बीच कराई जाएंगी।