Breaking: हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र रद्द
हिमाचल कैबिनेट का फैसला
शिमला। कोरोना संकट के चलते हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र स्थगित कर दिया गया है। आज हुई मंत्री मंडल की बैठक में सत्र स्थगित करने को लेकर फैसला लिया गया है। विधानसभा के शीतकालीन सत्र पर फैसले को लेकर आज सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सत्र को लेकर चर्चा की गई। चर्चा के बाद कोरोना के चलते सत्र टालने का फैसला लिया है। बता दें कि हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र धर्मशाला तपोवन में 7 दिसंबर से 11 दिसंबर तक प्रस्तावित था। इस बारे अधिसूचना भी जारी कर दी थी। पर हिमाचल में कोरोना के मामलों में इजाफा हुआ है। सरकार ने पिछली कैबिनेट बैठक में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर कई फैसले लिए थे। साथ ही शीतकालीन सत्र को लेकर सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। बैठक में कांग्रेस व सीपीआईएम ने सत्र आयोजित करने को हामी भरी थी। इसके बाद फैसला सरकार को लेना था। इसके चलते आज अचानक कैबिनेट की बैठक बुलाई गई थी। बैठक में शीतकालीन सत्र को टाल दिया गया है।