हिमाचल प्रदेश
निजी स्कूलों को अब ऑनलाइन मिलेगा एनओसी
हिमाचल प्रदेश में निजी स्कूूल खोलने के लिए अब एनओसी ऑनलाइन मिलेगा। शिक्षा विभाग ने इज आफ डूइंग के तहत इस प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया है। उच्च शिक्षा निदेशक ने शुक्रवार को सभी जिला उपनिदेशकों को जारी पत्र में निजी स्कूलों को एनओसी ऑनलाइन देने के निर्देश दिए हैं।
निजी स्कूलों के निरीक्षण की रिपोर्ट भी उपनिदेशकों को इसी पोर्टल पर अपलोड करनी होगी। निजी स्कूलों को एनओसी के लिए अलग-अलग कार्यालयों के चक्कर काटने से अब राहत मिलेगी। शिक्षा विभाग ने सिंगल विंडो व्यवस्था करते हुए एनओसी को ऑनलाइन ही देने का फैसला लिया है