हिमाचल प्रदेश
बयान से पलटे पूर्व CM वीरभद्र सिंह, कहा-मजाक था
हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने 2022 विधानसभा चुनाव न लड़ने का ऐलान किया, लेकिन लेकिन, कुछ देर बाद ही उन्होंने अपना बयान बदलते हुए चुनाव लड़ने की बात कही।पार्टी के प्रत्याशियों की कम मतों से हार पर वीरभद्र सिंह ने कहा कि पार्टी में गद्दार घुस आए हैं, उनका पर्दाफाश किया जाएगा।वीरभद्र सिंह ने कहा कि पार्टी गद्दारी बर्दाश्त न करे। गद्दार लोग पार्टी में रहते हुए पार्टी को खोखला कर रहे हैं।गद्दारों से प्रार्थना है कि कांग्रेस में रहते हुए कांग्रेस की पीठ में छुरा घोंपने वाला काम न करें और पार्टी से बाहर चले जाइए,ऐसे लोगों का कांग्रेस में कोई स्थान नहीं है।