हिमाचल प्रदेश

ज़िला स्तरीय आषाढ़ नाग मेले के आयोजन  की तैयारियां संपूर्ण : 21 से 24 जून तक  बनीखेत के पधर चौगान में  होगा आयोजन 

सफल आयोजन को लेकर आयोजन समिति  की बैठक आयोजित

एसडीएम अनिल भारद्वाज ने की अध्यक्षता
ज़िला  की  समृद्ध लोक कला एवं संस्कृति की दिखेगी झलक
बनीखेत ,(चंबा) 18 जून
ज़िला स्तरीय आषाढ़ नाग मेले के आयोजन   की तैयारियों को अंतिम रूप देने को लेकर  आज एसडीएम डलहौजी अनिल भारद्वाज की अध्यक्षता में नाग मंदिर बनीखेत में एक बैठक का आयोजन किया गया ।
इस दौरान आयोजन समिति के सरकारी व गैर सरकारी सदस्यों ने हिस्सा लिया ।
एसडीएम अनिल भारद्वाज ने बताया कि प्रसिद्ध पर्यटन कस्बे बनीखेत में  ज़िला स्तरीय आषाढ़ नाग मेले का आयोजन 21  से 24  जून तक पधर चौगान में किया जाएगा ।
मेले  के दौरान  चार   सांस्कृतिक संध्याएं  आयोजित की जाएगी ।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए मेले में ज़िला  की  समृद्ध लोक कला एवं संस्कृति  को विशेष अधिमान देने  के साथ स्थानीय कलाकारों को मंच प्रदान  करने की सहमति   भी बनी ।
ज़िला भाषा अधिकारी  की अध्यक्षता में  सांस्कृतिक  समिति द्वारा जल्द कलाकारों की सूची को अंतिम रूप देने को कहा गया ।
शुभारंभ अवसर पर आयोजित होने वाली शोभायात्रा को और आकर्षक  एवं भव्य बनाने के लिए ज़िला के विभिन्न सांस्कृतिक दलों    को शामिल किया जाएगा ।
शोभायात्रा  यात्रा में ज़िला की समृद्ध लोक कला एवं संस्कृति की झलक  देखने को मिलेगी ।  ये मेला का मुख्य आकर्षण होगी।
साथ में विभिन्न गतिविधियों के आयोजन के लिए निजी और संस्थागत  प्रयोजन (स्पॉन्सरशिप)    को शामिल करने के लिए  तहसीलदार डलहौजी  रमेश चौहान  विभिन्न संस्थाओं से समन्वय स्थापित करेंगे ।
कुश्ती प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर
एसडीपीओ डीएसपी डलहौजी  हेमंत कुमार  की अध्यक्षता में आवश्यक प्रबंधों  के लिए बैठक आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया ।
बैठक में सभी सांस्कृतिक संध्यायों को पारंपारिक मुसादा गायन से शुरू  करने का  निर्णय लिया गया ।
 समितियों द्वारा सभी बिंदुओं पर व्यवस्थाओं का समय पर  निष्पादन सुनिश्चित  बनाने के लिए   विभिन्न विषयों पर चर्चा  करने के साथ अंतिम रूप से निर्णय भी लिया गया ।
इस अवसर पर आयोजन समिति के गैर सरकारी सदस्यों ने मेले के बेहतर प्रबन्धन के लिए  आवश्यक सुझाव दिये।
बैठक में डीएसपी डलहौजी हेमंत कुमार, जिला भाषा अधिकारी तुकेश शर्मा, तहसीलदार रमेश चौहान, प्रधान ग्राम पंचायत बनीखेत एवं प्रधान आषाढ़ नाग मंदिर कमेटी अरुण राणा, उप प्रधान ग्राम पंचायत बनीखेत विश्वजीत सिंह,  सदस्य आयोजन समिति मनजीत मन्हास, अशोक शर्मा,   राजकुमार शर्मा , परमजीत सिंह , राम सिंह , संदीप कुमार ,नवीन शर्मा, दीपक शर्मा, राकेश सोनी, विशाल सेखरी, पार्थव शर्मा, रमेश कुमार, अमरजीत, पदमजीत सिंह, राजकुमार  सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!