पेड़ से गिरने के बाद रंजन की रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोटें, गरीब बाप लाचार
-टांडा कालेज में उपचाराधीन बेटे के इलाज में आर्थिक मदद के लिए सहारा ढूंढ रहा सुरेंद्र
सबने गुरबत में मुझको छोड़ दिया, इक मेरी बेकसी (विवशता) नहीं जाती। शायर बेदम शाह वारसी ने यह पंक्तियां जाने किन परिस्थितियों में लिखी होंगी, लेकिन वर्तमान में डूहल बंगवालां गांव के सुरेन्द्र के जीवन में यह एक-एक शब्द शत-प्रतिशत सही उतरता है।
विरासत में मिली गरीबी का बोझ उठाते हुए 55 वर्षीय सुरेन्द्र के कंधे अब जबाव देने लगे हैं, लेकिन उसे कहीं न कहीं आस थी कि जवान होता इकलौता बेटा एक न एक दिन बुढ़ापे में उसकी लाठी का सहारा बनेगा, लेकिन शायद दुर्भाग्य ने भी कसम खा रखी है कि इस गरीब व्यक्ति का पीछा आसानी से नहीं छोड़ना है। गत 26 जुलाई को बदिकस्मत सुरेंद्र का बेटा रंजन आम के पेड़ से नीचे गिर गया। रंजन की रीढ़ की हड्डी में गहरी चोट आई है और उसका उपचार टांडा मेडीकल कालेज में चल रहा है, लेकिन इलाज पर लाखों रूपए खर्च होने की संभावना है। अब गरीब सुरेंद्र अपने बेटे का इलाज कैसे करवा पाएगा, इस पर संशय इसलिए भी है क्योंकि जो व्यक्ति काफी समय पहले अपने घर में जल चुकी बिजली की वायरिंग को ठीक करवाने में असमर्थ रहा और रात को एक कमरे व बरामदे में घुप्प अंधेरा होता है, कैसे बेटे को लेकर इतनी राशि खर्च कर पाएगा। दिहाड़ी मजदूरी करने वाले सुरेंद्र के कच्चे मकान की छत्त को हमेशा तूफान का खतरा बना रहता है और बारिश में दो कमरों में बरसात का पानी बिन बुलाए मेहमान की तरह आ पहुंचता है, उस गरीब के पास अपने बेटे के इलाज के लिए पैसा कहां आएंगे। दो कमरे के मकान पर टीन की छत बेहद कमजोर है, जिसे बचाने के लिए छत्त पर पत्थर रखे गए हैं ताकि तूफान से टीन कहीं उड़ न जाए। इस गरीब ने तेज हवा बारिश से बचने के लिए आधी-अधूरी खिड़िकयों पर एक राजनीतिक पार्टी का बैनर टांग रखा है ताकि उसके हवा के थपेड़ों से उसका परिवार बचा रहे। वैसेे तो सुरेन्द्र बीपीएल परिवार से संबंधित है, लेकिन उसकी आज तक किसी ने कोई खबर क्यों नहीं ली, यह अपने आप में यक्ष प्रश्न है, लेकिन बेटे के साथ हुई त्रासदी के बाद भी किसी ने खैर-खबर नहीं ली, यह भी चौंकाने वाली बात है।
पत्नी की मौत के बाद अकेला संघर्ष कर रहा सुरेंद्र-
सुरेंद्र सिंह के तीन बच्चे हैं। जब बच्चे छोटे थे, तो पत्नी की असमय मृत्यु हाे गई। बच्चों के पालन पोषण की जिम्मेदारी को बाप ने कायदे से निभाया। सुरेंद्र सिंह की दो लडकियां और एक लड़का है। एक लड़की ग्यारहवीं और एक बारहवी की पढ़ाई कर रही है ।वहीं बेटा प्लस टू करके अपने पिता के साथ दिहाड़ी आदि लगा मदद करता था।परंतु एक सप्ताह पहले पेड़ से गिरने से उसकी रीड़ की हड्डी में फ्रेक्चर आ गया है। उसकी हालत अत्यंत गंभीर है। डाक्टरों द्वारा ऑपरेशन करने की बात की है, लेकिन इस पर किना खर्च आएगा, यह साफ नहीं है। लंबे समय से अपने भाग्य से लड़ रहे सुरेंद्र को अपने बेटे की चिंता सता रही है क्योंकि उसके पास इलाज के लिए पैसे नहीं है। बड़ी मुश्किल से उसने अपने तीन बच्चों को पढ़ाया है, लेकिन बेटे की इस हालत से सुरेंद्र सिंह की हिम्मत टूट चुकी है। अभी तक सुरेंद्र सिंह की मदद के लिए न तो अभी तक प्रशासन ने कोई हाथ बढ़ाए है और न ही किसी भी संस्था ने। सुरेंद्र इस आस में है कि कोई उसकी व्यथा को सुनकर मदद को हाथ आगे बढ़ाएगा।
सुरेंद्र सिंह का परिवार बीपीएल में पिछले पांच साल से है। उनके बेटे का टांडा में इलाज चल रहा है। आर्थिक रूप से वह काफी गरीब है। प्रशासन से मांग करती हूं कि उनकी आर्थिक मदद करनी चाहिए।
प्रतिभा, पंचायत प्रधान डूहल बंगवालां
Google pay no 86270 36576
यह पीड़ित परिवार का गूगल पे नंबर है।
संबंधित परिवार से जुड़े किसी भी सदस्य को शीघ्र मरीज की यथास्थिति के बारे में प्रशासन को अवगत करवाना चाहिए। निश्चित तौर पर प्रशासन की तरफ से जो नियमों के अनुरूप आर्थक सहायता पीड़ित परिवार के लिए बनती है, मुहैया करवाई जाएगी।
विवेक महाजन, एसडीएम, अंब।