हिमाचल प्रदेश
रिटायर कर्मियों के लिए खुशखबरी, ग्रेच्युटी देने का सरकार का बड़ा फैसला
प्रदेश सरकार ने 15 मई, 2003 से सितंबर 2017 के बीच सेवानिवृत्त नई पेंशन स्कीम (NPS) से जुड़े कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति ग्रेच्युटी (डीसीआरजी) की अधिसूचना (Notifications) जारी कर दी है. सितंबर 2017 के बाद के कर्मचारियों को यह लाभ पहले ही दिया जा रहा हैहिमाचल सरकार ने नई पेंशन स्कीम के तहत साल 2003 के बाद से यह सुविधा बंद कर दी थी. 14 साल से सेवानिवृत कर्मी इस लाभ से वंचित थे. अब इन्हें इसका फायदा मिलेगा. सरकार के इस फैसले पर सेवानिवृत कर्मियों ने आभार और खुशी जताई है.