किन्नौर जिला के विकास खण्ड कल्पा, निचार व पूह की पंचायती राज संस्थाओं के सामान्य निर्वाचन को लेकर निर्वाचन कार्यक्रम जारी
उपायुक्त किन्नौर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) हेमराज बैरवा ने आज किन्नौर जिला के विकास खण्ड कल्पा, निचार व पूह की पंचायती राज संस्थाओं के सामान्य निर्वाचन को लेकर निर्वाचन कार्यक्रम जारी कर दिया है।
निर्वाचन सूचना के तहत कल्पा विकास खण्ड के तहत आने वाले जिला परिषद के खवांगी, कल्पा, सांगला तथा सापनी वार्ड के लिए नामांकन उपमण्डलाधिकारी एवं रिटर्निंग अधिकारी कल्पा के समक्ष रिकांग पिओ स्थित कार्यालय में, निचार विकास खण्ड के तहत जिला परिषद के वार्ड चगांव, सुंघरा तथा तराण्डा वार्ड के लिए नामांकन उपमण्डलाधिकारी एवं रिटर्निंग अधिकारी निचार के समक्ष उपमण्डलाधिकारी निचार कार्यालय में तथा पूह विकास खण्ड के तहत जिला परिषद वार्ड पूह, मुरंग तथा रिब्बा के लिए नामांकन पत्र अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी एवं रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष सहायक जिला दण्डाधिकारी के पूह स्थ्ति कार्यालय में 31 दिसम्बर, 2020, 1 व 2 जनवरी 2021 को प्रातः 11 बजे से सांय 3 बजे तक दाखिल किया जा सकेगा।
पंचायत समिति कल्पा के वार्ड पांगी, कोठी, खवांगी, पवारी, बारंग, दूनी, व कल्पा वार्ड के लिए नामांकन तहसीलदार कल्पा के कार्यालय में तहसीलदार व रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष, जबकि पंचायत समिति वार्ड रकछम, थेमगारंग, सांगला, कामरू, शौंग, ब्रुआ, सापनी तथा किल्बा के लिए तहसीलदार कार्यालय सांगला में तहसीलदार व रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष व निचार विकास खण्ड के पंचायत समिति वार्ड रूपी, छोटा कंबा, काफनू, यंगप्पा, कटगांव, चगांव, ऊरनी, मीरू, रामणी, पानवी, निचार, सुंघरा, पौण्डा, बरी तथा तराण्डा के लिए तहसीलदार कार्यालय निचार में तहसीलदार व रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष तथा पंचायत समिति पूह के वार्ड शलखर, चांगो, लियो, नाको, पूह, ज्ञाबुंग, सुन्नम, कानम, स्पीलो के अभ्यर्थियों द्वारा तहसीलदार पूह के कार्यालय में तहसीलदार व रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष तथा पंचायत समिति वार्ड मुरंग, ठंगी, जंगी, रिब्बा, रारंग तथा लिप्पा के अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन पत्र तहसीलदार मुरंग के कार्यालय में तहसीलदार मुरंग के समक्ष 31 दिसम्बर, 2020, 1 व 2 जनवरी, 2021 को प्रातः 11 बजे से 3 बजे तक किया जा सकेगा।
विकास खण्ड कल्पा की ग्राम पंचायत मेबर, पांगी, तेलंगी, कोठी, रोघी, पवारी, कल्पा, दूनी, खवांगी, बारंग, पूर्वनी, शुद्धारंग, युवारंगी, कामरू, सापनी, शौंग, चांसू, किल्बा, ब्रुआ, छितकुल, थेमगारंग, बटसेरी, सांगला, रकछम के ग्राम पंचायत प्रधान, उप-प्रधान तथा सदस्यों के लिए नामांकन संबधित पंचायत में तैनात सहायक रिटर्निंग अधिकारी के पास संबंधित ग्राम पंचायत के मुख्यालय में, जबकि युवारंगी ग्राम पंचायत के लिए नामांकन युवक मण्डल भवन युवारंगी में संबधित अधिकारी के समक्ष, निचार विकास खण्ड के तहत ग्राम पंचायत ऊरनी, पुनंग, यूला, नाथपा, यंगप्पा-1, निचार, छोटा-कम्बा, काफनू, रामणी, मीरू, कटगांव, पानवी, बरी, पौण्डा, रूपी, तराण्डा, चगांव, सुंगरा, चैरा, बड़ा-कम्बा, क्राबा तथा यंगप्पा-2 द्वारा संबंधित ग्राम पंचायत के मुख्यालय में तैनात सहायक रिटर्निंग अधिकारी के समक्षव नवगठित ग्राम पंचायत क्राबा, यंगप्पा-2, चैरा तथा बड़ा-कम्बा के लिए पैतृक ग्राम पंचायत में जिसके तहत ग्राम पंचायत क्राबा के लिए ग्राम पंचायत कटगांव, यंगप्पा-2 के लिए ग्राम पंचायत यंगप्पा-1, चैरा के लिए तराण्डा व बड़ा कम्बा के लिए ग्राम पंचायत छोटा-कम्बा में तैनात सहायक रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष तथा विकास खण्ड पूह के तहत ग्राम पंचायत सूमरा, शलखर, चांगो, नाको, हांगो, लियो, नमज्ञया, पूह, सुन्नम, ज्ञाबुंग, लाबरंग, स्पीलो, नेसंग, कानम, रोपा, डुबलिंग, चुलिंग, आसरंग, लिप्पा, जंगी, मुरंग, चारंग, ठंगी, रिस्पा, रारंग, रिब्बा तथा अक्पा-खास ग्राम पंचायत के प्रधान, उप-प्रधान तथा सदस्यों द्वारा नामांकन संबंधित पंचायत के मुख्यालय में सहायक रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष व नवगठित ग्राम पंचायत अक्पा-खास के अभ्यर्थियों द्वारा राजकीय प्राथमिक पाठशाला अक्पा में तैनात सहायक रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष 31 दिसम्बर, 2020, 1 व 2 जनवरी, 2021 को प्रातः 11 बजे से 3 बजे तक किया जा सकेगा
अधिसूचना के अनुसार 4 जनवरी, 2021 को सभी नामांकन पत्रों की समीक्षा की जाएगी तथा 6 जनवरी, 2021 को 10 बजे से 3 बजे तक इच्छुक अभ्यर्थी अपना नामांकन पत्र वापिस ले सकेंगें।
किन्नौर जिला में निर्वाचन कार्यक्रम जारी होने के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है जो चुनाव प्रक्रिया समाप्त होने तक जारी रहेगी।