हिमाचल प्रदेश

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर हरोली में जन प्रतिनिधियों तथा अधिकारियों के साथ की बैठक

हरोली विस में विभिन्न विकासात्मक कार्यों हेतू 20 लाख रुपए देने की घोषणा

ऊना, 4 जुलाई – केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा मामले व खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने बीडीओ कार्यालय हरोली में पंचायत प्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में विधानसभा क्षेत्र हरोली के विकास संबंधी कार्यों व क्षेत्र की जनसमस्याओं वारे विस्तृत चर्चा की गई। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि आपसी तालमेल के साथ कार्य करें ताकि बिना किसी भेदभाव के सरकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति को मिल सके।
उन्होंने क्षेत्र में स्थापित उद्योगों में हिमाचल वासियों को 70 प्रतिशत रोजगार देने, क्षेत्र में निर्माणाधीन अमृत सरोवर, पर्यावरण संरक्षण तथा स्वच्छता सहित विकास से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा जल जीवन मिशन के तहत देशभर में 3 लाख 60 हजार करोड़ को रुपए खर्च किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना सहित केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत हिमाचल प्रदेश को भरपूर आर्थिक मदद की जा रही है।
अनुराग ठाकुर ने हरोली विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों के लिए अतिरिक्त राशि के रूप में 20 लाख रुपए देने की घोषणा की।
इससे पूर्व केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने गगरेट विधानसभा क्षेत्र के गांव थपलां स्थित कामधेनु गौशाला का दौरा किया जहां पर उन्होंने ट्रस्ट द्वारा गौशाला के अतिरिक्त अन्य संचालित कार्यक्रमों का निरीक्षण किया। उन्होंने संस्था की गौशाला के अलावा निर्माणाधीन हिमालयन शूटिंग रेंज सहित विभिन्न स्थानों का निरीक्षण भी किया। उन्होंने कहा कि महावतार बाबा कामधेनु गऊशाला द्वारा गौवंश की सेवा के साथ-साथ समाज सेवा के अन्य कार्यों में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शूटिंग रेंज बनने से भविष्य में यहां से न केवल अंतर्राष्ट्रीय शूटिंग खिलाड़ी निकलेंगे बल्कि देश सेवा के लिए सैनिक भी बनेंगे। उन्होंने बताया कि इस गौशाला में हिंदुस्तानी नस्ल की देसी गायों की विलुप्त प्रजातियों के संरक्षण पर विशेष बल दिया जा रहा है।
इस मौके पर उन्होंने जनसमस्याएं भी सुनी।
हरोली में आयोजित बैठक में एचपीएसआईडीसी के पूर्व उपाध्यक्ष प्रोफेसर राम कुमार, एसडीएम हरोली विशाल शर्मा, बीडीओ हरोली रजनीश सहित विभिन्न क्षेत्रों के जिला परिषद सदस्य व बीडीसी सदस्य व पंचायत प्रतिनिधिगन मौजूद रहे।
 कामधेनु गौशाला थपलां में आयोजित कार्यक्रम में योगीराज अमर ज्योति, राज्य सभा सांसद कार्तिक शर्मा, हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना,   चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक बलबीर चैधरी, गगरेट विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक राजेश ठाकुर, जिला परिषद सदस्य सुशील कालिया, उपायुक्त ऊना राघव शर्मा, पुलिस अधीक्षक ऊना अर्जित सेन, एसडीएम गगरेट सोमिल गौतम, ब्रिगेडियर संजीव सोनी सहित कई विभागीय अधिकारी व कर्मचारी तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!