हिमाचल प्रदेश

डीसी ने उपमण्डलीय अधिकारियों से की बैठक, बंगाणा कंट्रोल व स्ट्रांग कक्ष का भी किया निरीक्षण

DC met sub-divisional officers, inspected control and strong room  at Bangana

 

नामांकन के दूसरे दिन जिला परिषद सदस्य के लिए 27 व प्रधान पद के लिए 498 पर्चे दाखिल – राघव शर्मा
ऊना, (1 जनवरी) – पंचायत प्रतिनिधियों, पंचायत समिति एवं जिला परिषद सदस्य के पद के लिए नामाकंन भरने की प्रक्रिया के दूसरे दिन 27 जिला परिषद् सदस्य तथा 498 प्रधान पद के लिए पर्चे दाखिल किये गये। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) तथा उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बताया कि पहले दिन बंगाणा विकास खंड में जिला परिषद सदस्य के लिए 3, पंचायत समिति के लिए 48, प्रधान पद के लिए 92, उप प्रधान पद के लिए 102 तथा वार्ड पंच के लिए 233 नामांकन दाखिल किए गए।
उन्होंने बताया कि विकास खंड गगरेट में जिला परिषद सदस्य के लिए 4, पंचायत समिति के लिए 28, प्रधान पद के लिए 73, उप प्रधान पद के लिए 82 तथा वार्ड पंच के लिए 216 नामांकन प्राप्त हुए हैं जबकि विकास खण्ड अंब में जिला परिषद सदस्य के लिए 10, पंचायत समिति के लिए 51, प्रधान 92, उपप्रधान 107, वार्ड पंच के लिए 277 नामांकन दाखिल हुए हैं। इसके अलावा विकास खंड ऊना में जिला परिषद सदस्य के लिए 3, पंचायत समिति के लिए 58, प्रधान पद के लिए 136, उप प्रधान पद के लिए 126 तथा वार्ड पंच के लिए 343 और विकास खंड हरोली में जिला परिषद सदस्य के लिए 7, पंचायत समिति के लिए 55, प्रधान पद के लिए 105, उप प्रधान पद के लिए 88 तथा वार्ड पंच के लिए 306 नामांकन प्राप्त हुए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!