हिमाचल प्रदेश
डीसी ने पंचायत चुनावों के लिए सभी एसडीएम को रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया
ऊना (19 दिसंबर)- उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने आगामी पंचायत चुनावों के लिए जिला के पांचों एसडीएम को रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया है। साथ ही उन्होंने पंचायतों में निर्वाचन प्रक्रिया के लिए सहायक रिटर्निंग अधिकारी, पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी तथा मतदान कर्मचारियों की नियुक्ति व चुनावों के सुचारू संचालन के लिए अन्य आवश्यक प्रबंध करने के लिए भी अधिकृत किया है। इसके अलावा जिला दंडाधिकारी राघव शर्मा ने पंचायत चुनावों के लिए सभी विकास खंडों में मतदान केंद्रों के नाम प्रकाशित करने के लिए सभी एसडीएम प्राधिकारी अधिकारी नियुक्त किया है।