हिमाचल प्रदेश
फिर बढ़ी प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत आवेदन करने की तिथि
प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन करने हेतु अंतिम तिथि 28 फरवरी तक बढ़ा दी गई है। यह जानकारी देते हुए उपनिदेशक सैनिक कल्याण मेजर रघवीर सिंह ने बताया कि कोविड 19 संक्रमण के चलते शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए विभिन्न महाविद्यालयों में व्यवसायिक अथवा तकनीकी कोर्स व नये कोर्स प्रारंभ होने के कारण दाखिले की प्रक्रिया जनवरी फरवरी माह तक टल सकती है। इसके अतिरिक्त कार्यालय में भी आवेदन तिथि बढ़ाने को लेकर बहुत से भूतपूर्व सैनिक समुदाय ने ईमेल व फोन के माध्यम से आग्रह किया है।