हिमाचल प्रदेश

चिंतपूर्णी विस क्षेत्र को 199.52 करोड़ की सौगात देंगे सीएम जय राम ठाकुरः बलबीर

चिंतपूर्णी विस क्षेत्र को 199.52 करोड़ की सौगात देंगे सीएम जय राम ठाकुरः बलबीर
ऊना, 1 अप्रैल – मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर आज एक दिवसीय प्रवास के दौरान चिंतपूर्णी विस क्षेत्र में कुल 199.52 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। यह जानकारी देते हुए चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के विधायक बलबीर सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री 20.06 करोड़ की लागत से भरवाईं-समनोली उठाउ पेयजल योजना, 4.85 करोड़ से बैहली-अंब टिल्ला-चौकी मन्यार ग्रामीण पेयजल आपूर्ति योजना, 9.91 करोड़ रुपये की लागत से चिंतपूर्णी व साथ लगते क्षेत्र के लिए उठाउ पेयजल योजना, 4.09 करोड़ से अंबेहड़ा धीरज उठाउ पेयजल योजना, 3.86 करोड़ से डूहल भटवालां उठाउ पेयजल योजना, 4.97 करोड़ से चुरुड़ू, बड़ूही हंबोली के लिए पेयजल योजना, 11.31 करोड़ से टकोली उठाउ पेयजल योजना, 10.80 करोड़ रुपए से अंब कटोहड़ खुर्द, कटोहड़ कलां लदोली में बनने वाली उठाउ पेयजल परियोजना का शिलान्यास करेंगे।
विधायक बलबीर सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री 5.16 करोड़ से कुठियाड़ी से कटौहड़ कलां संपर्क मार्ग, 11.74 करोड़ से रिपोह पिपलू से मैड़ी गुरुद्वारा संपर्क मार्ग, 2.82 करोड़ से एडीए अंब के आवास का शिलान्यास, 1.05 करोड़ से उप-कोषागार अंब कार्यालय भवन, 5.92 करोड़ से चिंतपूर्णी से अमलैहड़ वाया दलवाड़ी संपर्क सड़क, 2.47 करोड़ से इंडोर स्टेडियम अंब, 9.34 करोड़ से खरोह से भटेड़ बेहड़ संपर्क मार्ग, 1.38 करोड़ से पुराना बस अड्डा चिंतपूर्णी में श्रद्धालु सुविधा भवन, 1.38 करोड़ से किन्नू में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कैफेटेरिया ब्लॉक व अन्य सुविधाओं का शिलान्यास करेंगे। साथ ही 6 करोड़ रुपए की लागत से चक्क को औद्योगिक क्षेत्र के रूप में विकसित करने के कार्य का शिलान्यास करेंगे।
विधायक बलबीर सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री 5.81 करोड़ से निर्मित अंब खड्ड पुल, 1.48 करोड़ से ग्वालसर खड्ड पर निर्मित दो पुलों, 1.50 करोड़ से कैन्ट खड्ड पर बने ब्रिज, 3.69 करोड़ से पपलैहड़ लिंक रोड, 1.77 करोड़ से नैहरियां रोड पर स्थित मैड़ी खड्ड पर फुटपाथ युक्त पुल, 24.04 करोड़ से नंदपुर से मैंड़ी रोड के सुधार कार्य, 6.96 करोड़ से सिक्कर का परोह से पोलियां पुरोहितां सड़क, 2.48 करोड़ से कुहाड़छन जंक्शन से अंबे दा बेहड़ा सड़क के स्तरोन्नयन, 3.88 करोड़ से चक्क से टकारला सड़क के स्तरोन्नयन, 2.76 करोड़ से एनएच-70 से खैरला सड़क के विस्तारीकरण, 3.02 करोड़ से अंबे दा बेह़ड़ा से बिंगराल सड़क के स्तरोन्नयन, 6.66 करोड़ से अंदौरा उपरला सड़क के स्तरोन्नयन, 6.86 करोड़ से कलरुही से मथेड़ लोहारा सड़क की मैटलिंग व टारिंग, 11 करोड़ की लागत से कलरुही से अंब टिल्ला रोड के अपग्रेडेशन और 40 लाख से बने मुख्यमंत्री लोक भवन चुरुड़ू का लोकापर्ण करेंगे।
बलबीर सिंह ने बताया कि शिलान्यास व उद्घाटन करने के उपरांत मुख्यमंत्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अंब के मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे तथा इस अवसर पर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर भी उपस्थित रहेंगे।

RELATED NEWS

मुख्यमंत्री ने कुल्लू जिला के आनी विधानसभा क्षेत्र में 70 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास किए

उपायुक्त ने मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों का किया निरीक्षण

मिशन मोड पर निपटाएं इंतकाल, निशानेही तथा तकसीम जैसे राजस्व मामले, डीसी राघव शर्मा ने दिए अधिकारियों को निर्देश

 

3 अप्रैल को ऊना में होगा जनमंच, सरवीण चौधरी होंगी मुख्यतिथिः एडीसी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!