हिमाचल प्रदेश
चिंतपूर्णी के विधायक बलबीर सिंह की कोरोना रिपोर्ट पॅाजिटिव
ऊना, 28 नवंबर:- चिंतपूर्णी विधायक बलबीर सिंह की कोरोना रिपोर्ट आज पाजिटिव आई है। उन्होंने अपने निजी सुरक्षा कर्मी के कोरोना पॉजिटिव होने के उपरांत अपना कोविड-19 की जांच करवाई थी, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने गत दिनों से उनके संपर्क में आए समस्त लोगों से आहवान किया है कि वे आईसोलेशन में चले जाएं और अपना कोविड-19 टेस्ट करवा लें। कोरोना के संक्रमण को आगे फैलने से रोकने के लिये उन्होंने पूर्ण रूप से स्वस्थ होने तक किसी भी कार्यक्रम में शिरकत नहीं करने का फैसला लिया है। उन्होंने आम जनता से अनुरोध किया है कि स्वस्थ होने तक उनसे मिलने न आए तथा जरूरी कार्य होने पर दूरभाष पर ही संपर्क करें।