स्लॉटर हाउस व डॉग स्टरलाइजेशन केंद्र के लिए उपयुक्त स्थल का चयन करें संबंधित अधिकारी-उपायुक्त चंबा
चंबा 8 दिसंबर…. उपायुक्त चंबा डीसी राणा ने जिला ब्लू क्रॉस सोसायटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि शहर में स्लॉटर हाउस व डॉग स्टरलाइजेशन केंद्र के लिए शहर से बाहर उपयुक्त स्थल का चयन किया जाएगा, जिसके लिए उप मंडल अधिकारी चंबा नगर परिषद चंबा के कार्यकारी अधिकारी तथा पशुपालन विभाग के अधिकारी की देखरेख में स्थल चयन समिति के गठन करने के निर्देश जारी किये | यह समिति जल्द ही उपयुक्त स्थल के चयन की रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे, उन्होंने कहा कि वर्तमान में पक्का टाला में स्लॉटर हाउस चलाया जा रहा है जोकि स्वछता पूर्वक स्थिति में उपयुक्त जगह पर नहीं है लिहाजा इसके लिए उपयुक्त स्थान चिन्हित करने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है | श्वान नसबंदी केंद्र पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि डॉग कैचर के लिए भी स्थानीय स्तर पर एनजीओ को प्रशिक्षित किया जाएगा, डॉग रेस्क्यू के उपरांत उन्हें अपनाने वाली संस्थाओं से उन्होंने आग्रह किया कि स्वेच्छा से अपनाने के लिए आगे आएं, प्रशासन द्वारा उन्हें हर संभव मदद की जाएगी | उन्होंने डॉग शो को रेड क्रॉस मेलों के अतिरिक्त अन्य कार्यक्रमों में भी प्रोत्साहन देने की भी बात की | शहर के समीप भगोत गौ सदन में गोवंशों की स्थिति पर उन्होंने कहा कि लोगों को पशुओं की देखभाल के लिए संजीदगी से आगे आना चाहिए, गायों को भी अपनाने के लिए इच्छुक लोग पशुपालन विभाग में कम से कम10 हजार रुपए की धनराशि प्रति गोवंश जमा करवा कर उन्हें अपना सकते हैं गायों की टैगिंग के साथ-साथ अपनाने वाले स्वयंसेवी के नाम व पते का भी जिक्र शामिल किया जाएगा, जिसके लिए विभाग जल्द ही हेल्पलाइन व अकाउंट नंबर जारी कर रहा है | बंदरों की बढ़ती संख्या पर बंदर नसबंदी केंद्र सरोल को अधिक क्रियाशील करने के भी संबंधित अधिकारी को उन्होंने निर्देश दिए |
बैठक में सहायक आयुक्त रामप्रसाद शर्मा, सहायक निदेशक पशुपालन विभाग, पुलिस विभाग के डीएसपी हेड क्वार्टर, सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी तथा प्रेरणा संस्था के सदस्य भी मौजूद रहे |