हिमाचल प्रदेश
Breaking News: अरविंद केजरीवाल ने किया ऐलान- हिमाचल प्रदेश, पंजाब, और किस किस राज्य से आम आदमी पार्टी लड़ेगी चुनाव
दिल्ली में आयोजित आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में बोलते हुए केजरीवाल ने कहा कि आप अगले दो वर्षों में यूपी, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और गुजरात में चुनाव लड़ेगी।
- आम आदमी पार्टी ने फैसला किया है कि वह आने वाले समय में छह राज्यों में होने वाले चुनावों में हिस्सा लेगी
- ये राज्य हैं यूपी, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और गुजरात, अगले दो साल में यहां चुनाव होने हैं
- यह घोषणा दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को दिल्ली में की
दिल्ली में आयोजित आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में बोलते हुए केजरीवाल ने कहा कि आप अगले दो वर्षों में इन छह राज्यों में चुनाव लड़ेगी। इससे पहले केजरीवाल ने दिसंबर में यूपी विधानसभा का चुनाव लड़ने का ऐलान किया था। उन्होंने कहा कि साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी हिस्सा लेगी।