आंखों पर मास्क बांधकर 5वीं मंजिल से कूदा कोरोना प़ॉजिटिव बैंक कर्मचारी
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में नाहन मेडिकल कॉलेज के समीप आयुर्वेदिक अस्पताल के भवन में बनाए गए कोविड केयर सेंटर की पांचवीं मंजिल से कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति कूद गया मरीज के कूदने के बाद अस्पताल स्टाफ में हड़कंप मच गया। हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज नाहन से उसे पीजीआई (PGI) चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया। मरीज मंडी जिले के जोगिंद्रनगर का रहने वाला है और नाहन में बैंक में सहायक प्रबंधक है। वार्ड में दाखिल एक अन्य महिला ने उसे पकड़ने का प्रयास भी किया, लेकिन वह उसे कूदने से नहीं रोक र्पाई। उसे तुरंत इमरजेंसी में ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई रेफर कर दिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि व्यक्ति आंखों पर मास्क बांध कर कूदा। सीएमओ डॉ. केके पराशर ने बताया कि एक दिन पहले ही उसे कोविड वार्ड में शिफ्ट किया गया था। उधर, पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। एसपी केसी शर्मा ने बताया कि मरीज क्यों कूदा, इसकी जांच की जा रही है।