हिमाचल प्रदेश
ऊना : एस्टीम कार नम्बर एचपी20ए-9600 कार की नीलामी 23 मार्च को
अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश की कार्यालय कार की नीलामी 23 मार्च को
ऊना 23 फरवरी: अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट ऊना की कार्यालय एस्टीम कार नम्बर एचपी20ए-9600 को सार्वजनिक रूप से नीलाम किया जा रहा है। कार की नीलामी आगामी 23 मार्च 2021 को दोपहर 3 बजे ऊना कचहरी परिसर में होगी, जिसमें कोई भी व्यक्ति भाग ले सकता है।