हिमाचल प्रदेश
घर लौटने वाले हिमाचलियों को सात दिन रहना होगा होम क्वारंटीन, लगेंगी पाबंदियां

शिमला 15 अप्रैल 2021: देश के दूसरे राज्यों में रहने वाले हिमाचलियो को यहां आने पर कोई पाबंदी नहीं है परंतु उनको सात दिन के होम क्वारंटीन में रहना होगा। खासकर उन हाईलोड वाले सात राज्यों से आने वाले जिनको हाल ही में कोविड नेगेटिव रिपोर्ट के लिए पाबंद किया गया है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि जो हिमाचल के लोग बाहर रह रहे हैं वो घर आ सकते हैं उनके आने पर कोई पाबंदी नहीं है, लेकिन उन्हें सात दिनों के लिए होम क्वारंटाइन रहना होगा। इसके बाद अगर उनको लगता है कि वो ठीक हैं तो वो काम कर सकते हैं। इस समय देश के कई राज्यों में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है, इसलिए सभी को ऐहतियात बरतना जरूरी है।