दीपिका देशवाल (दिल्ली,जाट महासभा,यूथ )की अध्यक्ष ने अंतरराष्ट्रीय पहलवान हरपाल सिंह हरपूरा को पंजाब का अध्यक्ष ( जाट महासभा) बनाने पर दी बधाई
हरपाल सिंह हरपूरा जो अंतरराष्ट्रीय पहलवान भी रहे हैं पिछले 25 सालों से जाट महासभा के उपाध्यक्ष के तौर पर हमेशा अपनी आवाज़ बुलंद करते रहे हैं।हाल ही में उनको पंजाब का अध्यक्ष बनाया गया है।जाट महासभा की तरफ़ से समस्त कार्यकारिणी की मौजूदगी में हरपाल सिंह को सम्मानित किया गया।सभी युवाओं ने हार्दिक बधाई दी।उनकी कर्तव्यनिष्ठता ,लगन को देखते हुए समस्त जाट महासभा ने यह निर्णय लिया और पंजाब की ज़िम्मेवारी मज़बूत कंधों पर रखी।हरपाल सिंह रंधावा किसान आन्दोलन में जी जान से लगे हैं युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत है दीपिका देशवाल ने समस्त युवा साथियों के साथ हरपाल सिंह को को बधाई दी जिसमें जीतू चौधरी ,जीत भूरा विकास,संजीव, प्रदीप देसवाल,मनोज चौधरी,अजय लोचब आदी युवा मौजूद थे और सभी युवा पीढ़ी किसान आन्दोलन में कंधे से कंधा मिलाकर हरपाल सिंह के साथ खड़ी है।हरपाल सिंह ने पूरा जीवन समाज के उत्थान के लिए लगाया हैं।
सभी पंजाब के लोग हरपाल सिंह के अध्यक्ष बनने पर ख़ुश हैं और उनसे काफ़ी उम्मीद है जिन पर वो सा देव की तरह खरा उतरेंगे और किसानों को उनका हक़ दिलवाएंगे दीपिका देशवाल ने कहा कि वह आख़िरी साँस तक समाज के उत्थान व किसान आंदोलन के साथ खड़ी रहेंगी।