किसान आंदोलन के बारे में फेसबुक पर पोस्ट करने के चलते सरकारी कर्मी हुआ ससपेंड, हाईकोर्ट से कहा, दिलाएं इंसाफ

अपनी फेसबुक पर किसान आंदोलन पर एक पोस्ट पर कॉमेंट करना हरियाणा के एक सरकारी कर्मचारी को महंगा पड़ गया है। इसी पोस्ट के कारण विभाग ने उसे ससपेंड कर कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है। अब इस कर्मचारी ने हाईकोर्ट से इंसाफ मांगा है और कहा है कि वह 31 दिसंबर को रिटायर होने जा रहा है। अपने सस्पेंशन के नोटिस का वह जवाब दे चूका है, लेकिन अभी तक उस पर विभाग की ओर से कोई भी कार्यवाही नहीं हुई है।
सरकारी कम्चारी का कहना है कि अगर सरकार इसके जवाब पर कार्यवाही किए बिना ही उसे रिटायर कर देगी तो उस डर है कि उसे रिटायरमेंट बेनिफिट्स नहीं मिलेंगे। इसलिए सरकार को इस पर जल्दी से कार्यवाही करने के निर्देश दिए जाएं। हाईकोर्ट ने इस पर सरकार से जवाब मांगा तो सरकार की ओर से कहा गया कि उन्हें कर्मचारी का जवाब मिल चूका है और वह कर्मचारी के जवाब पर तीन हफ़्तों में उसकी रिटायर्मेंट से पहले कार्यवाही कर देंगे। सरकार के इस जवाब पर कर्मचारी ने अपनी याचिका वापिस ले ली है।