हिमाचल प्रदेश

जिला में कोरोना का कोई भी मामला नहीं – उपायुक्त राघव शर्मा

डीसी ने स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ की आवश्यक बैठक

ऊना, 23 दिसम्बर – कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। जिला में कोरोना से निपटने के लिए की जाने वाली तैयारियों हेतू उपायुक्त राघव शर्मा ने शुक्रवार को जिला के स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सीएमओ को जिला के अस्पतालों में, आॅक्सीजन, दवाईयां, वैंटिलेटर इत्यादि की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला में स्थापित सभी आॅक्सीजन प्लांटों को समय रहते क्रियाशील करने के निर्देश दिए।
राघव शर्मा ने बताया कि जिला में कोरोना वैक्सीनेशन शत प्रतिशत लगा दी गई है तथा बुस्टर डोज भी लगभग पात्र लोगों कों लगाई जा चुकी है। उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिए कि बुस्टर डोज की समय पर डिमांड करें ताकि जो व्यक्ति अस्पतालों में बुस्टर डोज लगाने के आएं तो उन्हें डोज दी जा सके। उन्होंने बताया कि वर्तमान में जिला में कोविड का कोई भी मामला पाॅजिटिव नहीं है। डीसी ने जिला में कोरोना टैस्टिंग को बढ़ाने के निर्देश भी दिए।
राघव शर्मा ने जिलावासियों से अपील की है कि यदि किसी को कोविड से संबंधित कोई लक्षण दिखाई दें तो वे अपना कोरोना टेस्ट अवश्य करवाएं।
इस अवसर पर सीएमओ डाॅ मंजू बहल, डाॅ सुखदीप सिंह सिधू, डाॅ रमन शर्मा, डाॅ अजय अत्री सहित अन्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!