बटाला के दो युवक एक देसी पिस्टल व 10 जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार
बटाला के दो युवक एक देसी पिस्टल व 10 जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार
-एक का कोर्ट से पुलिस ने हासिल किया रिमांड, दूसरे को भेजा गया बुड़ैल जेल
चंडीगढ़, 25 अक्तूबर: जिला गुरदासपुर के बटाला के दो युवकों को सैक्टर-36 पुलिस स्टेशन की टीम ने एक देसी पिस्टल व दो जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान गुरप्रीत सिंह (25) व अमृतपाल सिंह (25) के रूप में हुई है। दोनों आरोपियों के खिलाफ सैक्टर-36 थाना पुलिस न आर्म्स एक्ट-25-54-59 के तहत केस दर्ज कर दोनों को बुधवार कोर्ट में पेश किया गया। जहां अदालत ने आरोपी गुरप्रीत को न्यायिक हिरासत में भेज दिया जबकि अमृतपाल का पुलिस ने एक दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया है।
सैक्टर-36 थाना एसएचओ ओम प्रकाश की सुपरविजन में पुलिस 24 अक्तूबर को गांव कजहेड़ी में गश्त कर रही थी। इस दौरान उक्त गांव के सरकारी शोचालय के पास से उक्त दोनों युवकों को शक के आधार पर रोक लिया। पुलिस पूछताछ में दोनों ने अपना नाम व पता बताया। पुलिस ने जब दोनों की तलाशी ली तो गुरप्रीत के पास से पुलिस को एक देसी पिस्टल व चार जिंदा कारतूस बरामद हुए जबकि अमृतपाल से पुलिस को छह जिंदा कारतूस मिले। जिसके बाद पुलिस दोनों को सैक्टर-36 थाने ले गई, जहां पर दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपियों पर बटाला में 2019 से 2022 के बीच में हत्या, हत्या के प्रयास व आर्म्स एक्ट के तहत तीन केस दर्ज हैं। दोनों आरोपी इस समय पैरोल पर जेल से बाहर आए हुए थे। पुलिस आरोपी अमृतपाल से पूछताछ कर रही है।