चोरी-स्नैचिंग करने वाले दो नाबालिग सहित तीन दबोचे, चोरी के 1 लाख 20 हजार के 13 मोबाइल फोन व चोरी के डेढ़ लाख के दो महंगे मोटरसाइकिल बरामद
चंडीगढ़, 11 जुलाई: शहर में चोरी व स्नैचिंग करने वाले दो नाबालिग सहित तीन युवकों को सैक्टर-31 थाना पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद काबू किया है। पकड़े गए दो नाबालिगों के अलावा तीसरे की पहचान मोहाली के गांव बल्लोमाजरा, बलौंगी स्थित साजनप्रीत सिंह के रूप में हुई है। तीनों आरोपियों से पुलिस ने 1 लाख 20 हजार के 13 मोबाइल फोन व 1 लाख 50 हजार की कीमत के दो मोटरसाइकिल बरामद कर लिए हैं। नाबालिगों को पुलिस ने जुवेनाइल जस्टिस समक्ष पेश किया। जहां दोनों को बाल सुधार गृह भेज दिया गया। दोनों नाबालिग 11वीं में पढ़ाई करते थे। साजनप्रीत को जिला अदालत में पेश किया। जहां अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
एसपी सिटी मृदुल ने मंगलवार को डीएसपी साऊथ दलबीर सिंह के ऑफिस में प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान बताया कि जसप्रीत नाम के व्यक्ति ने 30 जून को शिकायत दी थी कि वह सैक्टर-48 मैडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के पास से अपने साइकिल से घर की ओर जा रहा था। जैसे ही वह सैक्टर-46/47 की डिवाइडिंग रोड पर पहुंचा, तो नीले रंग के मोटरसाइकिल पर सवार युवकों ने उसका मोबाइल छीन लिया था। शिकायत के आधार पर उसी दिन सैक्टर-31 थाना पुलिस ने अज्ञात स्नैचरों के खिलाफ केस दर्ज किया। वहीं इस मामले को सुलझाने के लिए एसएचओ-31 राम रत्न शर्मा ने एक टीम बनाई। जिसके बाद पुलिस टीम ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले और आखिर में पुलिस पहले दो नाबालिगों को पकड़ा। जिन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने साजनप्रीत के साथ मिलकर स्नैचिंग की थी।
सोहाना में छोड़ा मोटरसाइकिल, फिर ट्रेन से घूमता रहा
साजनप्रीत को जैसे ही पता चला कि पुलिस उसके पीछे लगी है, तो उसने चोरी का मोटरसाइकिल सोहाना में जाकर छोड़ दिया और फिर ट्रेन से वह अंबाला, अमृतसर, माछीवाड़ा और फिर गुरदासपुर पहुंच गया, लेकिन जैसे वह वापिस आया तो पुलिस ने टैक्निकल सविलांस की मदद से आरोपी को धर दबोचा।
दाड़ी मूछें कटवाकर छिपा रखी थी पहचान
पुलिस के अनुसार आरोपी सिख है, लेकिन उसने पुलिस से बचने के लिए वह क्लीन शेवन हो गया था। उसे पता नहीं था कि पुलिस उससे ज्यादा मुस्तैद है। वहीं आरोपी के पकड़ने जाने के बाद यह भी सामने आया कि 4 जुलाई को ऑल्टो कार में अभिषेक नाम के युवक को किडनैप करते वक्त भी वह आरोपियों के साथ था। उस केस में पुलिस पहले से साजनप्रीत के दो साथियों को पकड़कर जेल भेज चुकी है।
पुलिस ने सुलझाए स्नैचिंग के तीन केस
पुलिस के अनुसार साजनप्रीत ने फेज-11 मोहाली व गांव जगतपुरा, मोहाली से दोनों मोटरसाइकिल चुराए थे। इसके अलावा नाबालिगों व उससे जो 13 मोबाइल बरामद हुए हैं, उनमें से उसने एक मोबाइल सैक्टर-39, सैक्टर-36 व सैक्टर-31 के थानों के एरिया से स्नैच किए थे। पुलिस ने बाकी के 10 मोबाइल 102 सीआरपीसी के तहत कब्जे में लिए है। पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।
चोरी-स्नैचिंग के केस में मुख्य आरोपी को दबोचने में पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद सफलता हासिल की है। आरोपी एक किडनैपिंग केस में भी शामिल था और उस केस में भी उसकी गिरफ्तारी डाली दी गई है।
-मृदुल ,एसपी सिटी।