पूर्व केंद्रीय मंत्री का भतीजा व दोस्त कजहेड़ी के जंगल में पेड़ से लटके हुए मिले

-होटल में ठहरे हुए थे दोनों दोस्त, पुलिस की प्राथमिक जांच में दोनों ने की आत्महत्या
चंडीगढ़, 22 मार्च: बुधवार दोपहर के समय सैक्टर-52 स्थित गांव कजहेड़ी के पॉवर हाउस के पास जंगल में दो युवक पेड़ से लटके हुए मिले। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो सामने आया कि पेड़ से लटके हुए युवक में महाराष्ट्र के पूर्व कंद्रीय मंत्री का भतीजा व एक उसका दोस्त था। मृतकों की पहचान महाराष्ट्र के पूर्व केंद्रीय मंत्री हंस राज अहीर के भतीजे महाराष्ट्र स्थित कन्याका मंदिर चंद्रपुर निवासी महेश हरिश्चंद्र अहीर और महाराष्ट्र स्थित जेल रोड़ कोतावली के चंद्रपुर निवासी हरीश प्रदीप धोटे के रूप में हुई। दोनों युवकों की उनके स्थानीय थाना चंद्रपुर महाराष्ट्र में लापता होने की डीडीआर परिजनों की शिकायत पर दर्ज है। फिलहाल सैक्टर-36 थाना पुलिस ने दोनों के शवों को नीचे उतारकर जीएमएसएच-16 की मोर्चरी में रखवाया दिया है। पुलिस ने मामले में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई कर उनके परिजनों को सूचना दे दी। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं बरामद होने के वजह से पुलिस कारण का पता लगाने में लगी है।
पुलिस कंट्रोल रूम में बुधवार दोपहर 12.38 पर सूचना मिली कि कजेहड़ी के जंगल में पेड़ पर दो युवकों का शव लटके हुए हैं। मौके पर थाना प्रभारी जसपाल भुल्लर, चौकी इंचार्ज सहित सीएफएसएल की टीम पहुंच गई। पुलिस ने दोनों को पेड़ से नीचे उतारकर सैक्टर-16 के अस्पताल में पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। वहीं घटनास्थल पर फोटोग्राफी और वीडियो ग्राफी करवाने के बाद सीएफएसएल की टीम ने सैंपल जब्त किए है। दोनों की जेब से उनकी आधार कार्ड, दस्तावेज और देहरादून से चंडीगढ़ आने की बस टिकट भी मिली है। दोनों युवक 20 मार्च की रात देहरादून से चलकर अगले दिन चंडीगढ़ बस के माध्यम आए थे। इसके बाद दोनों कजेहड़ी स्थित एक होटल में ठहरे थे। लेकिन दूसरे दिन 22 मार्च को दोनों का शव पेड़ पर लटका मिला है। पुलिस स्थानीय होटल में संपर्क कर जांच करने में जुटी है। पुलिस ने बताया कि दोनों ही युवक चंद्रपुर से करीब एक सप्ताह से लापता है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।