क्राइम ब्रांच की टीम ने चोरी के पांच दोपहिया वाहनों के साथ दो लोग किए गिरफ्तार
चंडीगढ़, 8 जनवरी: क्राइम ब्रांच की टीम ने अलग-अलग जगहों से दो चोरों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर चोरी के कुल 5 टू-व्हीलर बरामद किए हैं, जिनमें तीन मोटरसाइकिल व दो एक्टिवा स्कूटर हैं। पकड़े गए आरोपियों की पहचान धनास की ईडब्ल्यूएस कालोनी के फ्लैट नंबर-43ए निवासी इर्शाद अहमद उर्फ इशान (27) व गांव फैदां निजामपुर निवासी जतिन्द्र उर्फ टीला (22) के रूप में हुई है। पुलिस ने इर्शाद को सोमवार कोर्ट में पेश किया। जहां अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया जबकि जतिन्द्र अभी पुलिस कस्टडी में है।
क्राइम ब्रांच के अनुसार सैक्टर-22-ए के मकान नंबर-129 निवासी बनिता चुघ ने 3 जनवरी को शिकायत दर्ज करवाई थी कि 31 दिसंबर को सैक्टर-34 की किसान मंडी से किसी ने उनका एक्टिवा चुरा लिया है। सैक्टर-34 के थाने में एफआईआर भी दर्ज है। क्राइम ब्रांच ने गुप्त सूचना के आधार पर इर्शाद अहमद उर्फ इशान को चोरी के उक्त एक्टिवा के साथ उसे धनास के डंपिंग ग्राउंड से दबोच लिया। वहीं पुलिस के अनुसार आरोपी के खिलाफ सारंगपुर थाने में 14 जुलाई-2021 व 8 अप्रैल 2022 को भी चोरी के दो केस दर्ज हुए थे। दूसरी ओर सैक्टर-44-सी के मकान नंबर-2665 निवीस अभिषेक वर्मा ने 12 दिसंबर-2023 को घर के बाहर से मोटरसाइकिल चोरी होने की सैक्टर-34 थाने में एफआईआर दर्ज करवाई थी।
क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर जतिन्द्र उर्फ टीला को 8 जनवरी को सैक्टर-45 सी/डी टर्न से चोरी के मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि उसने और भी वाहन चोरी किए हैं और उसकी निशानदेही पर पुलिस ने दो और मोटसाइकिल व एक एक्टिवा बरामद किया। जांच में सामने आया कि आरोपी यूपी स्थित अपने मूल गांव में ले जाकर इन वाहनों को बेच देता था। आरोपी से बरामद हुए बाकी के तीनों वाहन उसने सैक्टर-34 थाने के एरिया से 23 जून-2023, 30 अगस्त-2023 व 21 अक्तूबर 2023 को चुराए थे।
इन दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी से सैक्टर-34 थाने के पांच वाहन चोरी के केसों को सुलझा लिया गया है। दोनों आरोपी नशे के आदि बताए जा रहे हैं और नशे की लत का पूरी करने के लिए शहर में वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे