सीआईए ने हत्या के मामले में फरार भगौड़ा दो साल बाद दबोचा, चोरी के बुलेट के साथ भी एक धरा
चंडीगढ़, 6 अप्रैल: क्राइम ब्रांच की टीम ने पिछले दो साल से हत्या के मामले में फरार भगौड़े को सैक्टर-43 बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान वीरेंदर केरूप में हुई है। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया। जहां अदालत ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इसके अलावा क्राइम ब्रांच ने चोरी के बुलेट मोटरसाइकिल के साथ भी एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिससे पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है।
क्र ाइम ब्रांच को सूचना मिली कि 23 अगस्त 2020 में इंडस्ट्रीयल एरिया पुलिस स्टेशन के एरिया में संदीप की हत्या हुई थी। इंडस्ट्रीयल एरिया थाना पुलिस ने विकास, अमन ,आकाश और वीरेंद्र पर हत्या का मामला दर्ज कर विकास, अमन ,आकाश को गिरफ्तार किया था। लेकिन थाना पुलिस चौथी आरोपी वीरेंद्र को गिरफ्तार नही कर सकी थी। 31 जनवरी 2022 को जिला अदालत ने वीरेंद्र को भगौड़ा घोषित किया था। इंस्पेक्टर सतविंदर को सूचना मिली कि हत्यारा वीरेन्द्र सैक्टर-43 बस स्टेंड से कही जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने हत्यारे वीरेंद्र को सैक्टर-43 बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया।
लुधियाना से चोरी बुलेट के साथ एक दबोचा
वहीं क्राइम ब्रांच की टीम ने इंस्पैक्टर सतविन्द्र सिंह की सुपरविजन में दयालपुरा, डेरा बस्सी निवासी रुपिन्द्र सिंह (34) को सैक्टर-11/15 अंडर ब्रिज के पास बुलेट मोटरासाइकिल नंबर-सीएच-01एजी-5755 के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस जांच में सामने आया कि इस बुलेट का सही नंबर-पीबी-10एफयू-6630 है। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में कहा कि यह बुलेट उसने लुधियाना से चुराया था और उसने उस पर जाली नंबर लगा दिया था ताकि वह पकड़ में न आ सके। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।