ट्रक से टकराकर बुलेट सवार पति की मौत, पीछे बैठी प}ी की हालत गंभीर

-सैक्टर-2/11 की डिवाइडिंग रोड पर मंगलवार देर रात खड़े ट्रक में मारी थी टक्कर
चंडीगढ़,1 जून: मंगलवार देर रात सैक्टर-2/11 की डिवाइडिंग रोड पर एक खड़े ट्रक से टकराकर बुलेट सवार पति की मौत हो गई जबकि बुलेट के पीछे बैठी उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। मृतक की पहचान सैक्टर-26 निवासी संदीप के रूप में हुई है। पुलिस ने मृतक की पत्नी गीतिका के बयानों पर ट्रक चालके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
सैक्टर-26 की रहने वाली गीतिका ने पुलिस को दिए बयानों में बताया कि मंगलवार देर रात वह अपने पति के साथ बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार वापस घर की ओर आ रही थी। जैसे ही वह सैक्टर-2/11 की डिवाइडिंग रोड के पास पहुंचे, तो उसी दौरान वहां खड़े पंजाब नंबर के ट्रक के अचानक से सामने खड़ा होने के चलते उनकी बाइक उससे टकरा गई। बुलेट मोटरसाइकिल के ट्रक से टकराने के कारण उनका पति व वह सड़क पर गिर गए। घटना को देख राहगीरों ने सूचना पुलिस को दी। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लहूलुहान हालत में घायल दंपति को सैक्टर-16 अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने मोटरसाइकिल चालक पति संदीप को मृत घोषित कर दिया। मामले में सैक्टर-3 थाना पुलिस ने मृतक की पत्नी की शिकायत पर आरोपी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।