नामांकन के अंतिम दिन गगरेट में 3 उम्मीदवारों ने भरा परचा
ऊना जिले के दो विधानसभा उप चुनावों के लिए कुल 13 नामांकन प्राप्त
ऊना, 14 मई। विधानसभा उप चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के आखिरी दिन मंगलवार को गगरेट विधानसभा से तीन प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। निर्वाचन अधिकारी एसडीएम गगरेट सौमिल गौतम ने बताया कि गगरेट से अमित वशिष्ट, आयु 46 वर्ष, पुत्र देव पाल वशिष्ट, गांव व डाकघर ओयल, तहसील घनारी, जिला ऊना ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन दाखिल किया। वहीं रविन्द्र कुमार, आयु 39 वर्ष, पुत्र सीता राम, वार्ड संख्या 7, गांव कुठेडा जसवालां निचला, डाकघर कुठेडा जसवालां, तहसील घनारी, जिला ऊना ने भी निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन भरा। इसके अलावा चैतन्य शर्मा, आयु 29 वर्ष, पुत्र राकेश शर्मा, मकान संख्या 193 गांव अभयपुर, तहसील घनारी, जिला ऊना ने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन दर्ज किया।
गगरेट से 8 और कुटलैहड़ से 5 उम्मीदवारों ने भरे नामांकन
बता दें कि जिला ऊना में दो विधानसभा उप चुनावों के लिए कुल 13 नामांकन प्राप्त हुए हैं, जिनमें गगरेट विधानसभा क्षेत्र से 8 और कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र से 5 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन दाखिल किए हैं।
गगरेट से इन्होंने भरा परचा
गगरेट निर्वाचन क्षेत्र से 8 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन निर्वाचन अधिकारी एसडीएम गगरेट को सौंपे हैं जिनमें गगरेट से मनोहर लाल, आयु 44 वर्ष, पुत्र मुलख राज, ग्राम व डाकघर डंगोह खास, तहसील घनारी, जिला ऊना ने आजाद उम्मीदवार, राकेश कालिया, आयु 55 वर्ष, पुत्र मदन लाल, गांव व डाकघर भंजाल, शंकर नगर, तहसील घनारी, जिला ऊना ने इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी, रेणु कालिया, आयु 47 वर्ष, पत्नी राकेश कालिया, गांव व डाकघर भंजाल, शंकर नगर, तहसील घनारी, जिला ऊना ने इंडियन नेशनल कांग्रेस के कवरिंग उम्मीदवार, मोहित बग्गा, आयु 35 वर्ष, पुत्र मोहिंदर पाल बग्गा, गांव व डाकघर गगरेट, उप तहसील कलोह, जिला ऊना ने निर्दलीय प्रत्याशी, अशोक सौंखला, आयु 37 वर्ष पुत्र परम जीत सिंह, गांव व डाकघर अम्बोआ, तहसील घनारी, जिला ऊना ने आजाद उम्मीदवार, अनिल वशिष्ट, आयु 46 वर्ष, पुत्र देव पाल वशिष्ट, गांव व डाकघर ओयल, तहसील घनारी, जिला ऊना ने निर्दलीय उम्मीदवार, रविन्द्र कुमार, आयु 39 वर्ष, पुत्र सीता राम, वार्ड संख्या 7, गांव कुठेडा जसवालां निचला, डाकघर कुठेडा जसवालां, तहसील घनारी, जिला ऊना ने निर्दलीय प्रत्याशी और चौतन्य शर्मा, आयु 29 वर्ष, पुत्र राकेश शर्मा, गांव अभयपुर, तहसील घनारी, जिला ऊना ने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के तौर अपने नामांकन दाखिल किए हैं।
कुटलैहड़ से इन्होंने दाखिल किए नामांकन पत्र
वहीं, कुटलैहड़ निर्वाचन क्षेत्र से 5 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन निर्वाचन अधिकारी एसडीएम बंगाणा सोनू गोयल को सौंपे हैं। इनमें राजीव शर्मा, आयु 40 वर्ष, पुत्र देश राज शर्मा, ग्राम घडोह, व डाकघर व तहसील बंगाणा, जिला ऊना ने आजाद उम्मीदवार, विवेक शर्मा, आयु 47 वर्ष, पुत्र राम नाथ, गांव व डाकघर बरनोह, तहसील ऊना, जिला ऊना ने इंडियन नेशनल कांग्रेस, देवेंद्र कुमार भुट्टो, आयु 50 वर्ष, पुत्र प्यार सिंह, गांव व डाकघर चराड़ा, तहसील बंगाणा, जिला ऊना ने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार, चंचल सिंह, आयु 77 वर्ष, पुत्र बिशन सिंह, गांव व डाकघर चलोला, तहसील ऊना, जिला ऊना ने निर्दलीय प्रत्याशी, मनोहर लाल, आयु 60 वर्ष, पुत्र कृष्ण दत्त, गांव व डाकघर समूरकलां, तहसील ऊना, जिला ऊना ने भारतीय जनता पार्टी के कवरिंग उम्मीदवार के तौर पर अपने नामांकन परचे दाखिल किए हैं।
15 को नामांकनों की छंटनी
जिला निर्वाचन अधिकारी डीसी जतिन लाल ने बताया कि 15 मई को नामांकनों की छंटनी की जाएगी। 17 मई को 3 बजे तक नामांकन वापिस लिए जा सकेंगे, उसी दिन 3 बजे के बाद उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह जारी कर दिए जाएंगे। पहली जून को सुबह 7 बजे से सायं 6 बजे तक मतदान होगा और 4 जून को मतगणना की जाएगी।