बीकॉम ग्रेजुएट व एक सब्जी वाला 45.17 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार, फॉरच्यरूनर भी कब्जे में
चंडीगढ़, 25 अक्तूबर: ड्रग माफिया के खिलाफ स्पैशल ड्राइव में डिस्ट्रिक्ट क्राइम सेल (डीसीसी) एक बीकॉम ग्रेजुएट व एक सब्जी वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान बलटाना निवासी 42 साल के सुरेश कुमार व मोहाली के गांव बल्लोजरा निवासी 26 साल के करणवीर सिंह के रूप है। आरोपियों से पुलिस को कुल 45.17 ग्राम चिट्टे के अलावा सफेद रंग की एक फॉरच्यरूनर गाड़ी बरामद हुई है। दोनों के खिलाफ डीसीसी ने सैक्टर-39 थाने में एनडीपीएस एक्ट-21,29 के तहत केस दर्ज कर दोनों को बुधवार कोर्ट में पेश किया। जहां अदालत ने आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
एसएसपी यूटी कंवरदीप कौर के आदेशानुसार डीसीसी के डीएसपी दिलशेर सिंह चंदेल व इंस्पैक्टर जसमिन्द्र सिंह की सुपरविजन में एएसआई राजेश कुमार अन्य पुलिस टीम ने फैस्टिवल सीजन के चलते सैक्टर-41-सी की फिश मार्किट के सामने सैक्टर-41/42 के छोटे चौक पर नाकाबंदी की हुई थी। नाकाबंदी पर पुलिस ने सफेद रंग की फॉरच्यरूनर गाड़ी नंबर सीएच-01सीई-4470 को रुकवा लिया। गाड़ी रुकते ही ड्राइवर के साथ वाला व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन वह सफल नहीं हो पाया। पुलिस पूछताछ में दोनों ने अपना नाम व पता बताया। पुलिस ने जब सुरेश कुमार की तलाशी ली तो उसके पास से 30.5 ग्राम चिट्टा मिला जबकि करणवीर से पुलिस को 15.12 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। जिसके बाद पुलिस ने फारॅच्यरूनर जब्त कर दोनों के खिलाफ सैक्टर-39 थाने में केस दर्ज करवाया।
5-6 सालों से चिट्टे की तस्करी कर रहा सब्जी वाला
पुलिस के मुताबिक जांच में सामने आया कि आरोपी सुरेश कुमार सब्जी बेचने का काम करता था, लेकिन पिछले 5-6 सालों से वह चिट्टे की तस्करी कर काली कमाई करता आ रहा था। उसे हरियाणा पुलिस भी चिट्टे की तस्करी में गिरफ्तार कर चुकी है।
जॉब नहीं मिली, तो करने लगा चिट्टे की तस्करी
करणवीर सिंह से पूछताछ के बाद सामने आया कि वह बीकॉम ग्रेजुएट है। उसने कई जगहों पर जॉब लगने की कोशिश की, लेकिन उसे जॉब नहीं मिली, जिसके चलते पिछले 5-6 माह से वह सुरेश कुमार के साथ चिट्टे की तस्करी करने लगा। दोनों आरोपी कोई काम नहीं करते थे जबकि चिट्टे के काले कारोबार से वह शानदार जीवनशैली जी रहे थे।