Breaking : SGPC बोर्ड के चुनावों के लिए कब तक तैयार की जाएगी वोटर लिस्ट
*हाईकोर्ट ने पंजाब के मुख्य सचिव से किया जवाब तलब*
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एस.जी.पी.सी.) बोर्ड के चुनाव करवाने की मांग को लेकर 2017 से पेंडिंग याचिका पर अब हाईकोर्ट ने पंजाब के मुख्य सचिव से जवाब तलब कर लिया है।
हाईकोर्ट ने पंजाब के मुख्य सचिव से पूछा है कि वे अब हाईकोर्ट में हलफनामा दाखिल कर बताएं की इस चुनाव करवाने के लिए कब तक राज्य के सभी DC अपने जिलों की वोटर इसकी वोटर लिस्ट तैयार करेंगे और गुरुद्वारा कमीशन के खाली पड़े पदों को कब तक भरा जाएगा।
हाईकोर्ट ने मुख्य सचिव को यह पूरी जानकारी 16 नवंबर को मामले की अगली सुनवाई पर हाईकोर्ट को देने के आदेश दिए हैं।
गौरतलब है की अमृतसर के बलदेव सिंह सिरसा ने वर्ष 2017 में हाईकोर्ट में याचिका दायर कर कहा था कि एस.जी.पी.सी. बोर्ड का पांच वर्ष का कार्यकाल 2016 में खत्म हो चुका है। ऐसे में कार्यकाल खत्म होने के चलते नए सिरे से एस.जी.पी.सी. बोर्ड के चुनाव करवाए जाने चाहिए। बलदेव सिंह सिरसा के बाद इसी मांग को लेकर कुछ और याचिकाएं हाईकोर्ट में दायर की जा चुकी हैं।