8 घंटे के अंदर-अंदर सैक्टर-23-डी स्नैचिंग केस सॉल्व, एक गिरफ्तार
-आरोपी से कैश, महिला से छीना हुआ अन्य सामान व एक्टिवा भी बरामद
चंडीगढ़, 7 जुलाई: सैक्टर-23-डी स्नैचिंग केस को सैक्टर-17 थाना पुलिस की टीम ने 8 घंटे के अंदर-अंदर सॉल्व करते हुए आरोपी को धर दबोचा। आरोपी की पहचान सैक्टर-36-बी के मकान नंबर-629 हरमीत नूर (25) के रूप में हुई है। आरोपी से न केवल कैश, महिला से छीना हुआ पर्स बरामद हुआ बल्कि एक्टिवा भी पुलिस ने बरामद कर लिया है, जो उसने मोहाली के एरिया से चुराया था। आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर उसका एक दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया है।
5 जुलाई को सैक्टर-23-डी के मकान नंबर-3224 निवासी प्रीति अग्नीहोत्री ने पुलिस को शिकायत दी थी कि शाम करीब 7.20 मिनट पर वह अपने बेटे के साथ घर की ओर जा रही थी। जैसे ही वह घर के पास पहुंची तो एक्टिवा पर सवार एक अज्ञात शख्स ने उनका पर्स छीन लिया था जिसमें 3 हजार रुपए व जरुरी दस्तावेज थे। शिकायत के आधार पर सैक्टर-17 थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया। इस केस को सुलझाने के लिए एसएचओ-17 राजीव ने एक टीम बनाई। पुलिस टीम ने सैक्टर-23 में कई सीसीटीवी कैमरे खंगाले और पुलिस को वहां से एक्टिवा का नंबर मिल गया। नंबर मिलने के बाद पुलिस ने जब एक्टिवा के मालिक से संपर्क किया तो उसने बताया उसका एक्टिवा तो हाल ही में किसी मोहाली से चुरा लिया। जिसके बाद पुलिस टीम मोहाली पहुंची। वहां पर सीसीटीवी खंगालने के बाद पुलिस के हाथ स्नैचर की तस्वीर लगी। पुलिस ने फिर आरोपी के बारे में अहम जानकारी जुटाते हुए उसे सैक्टर-63 से काबू कर लिया। आरोपी से पुलिस ने 3 हजार रुपए, पैन कार्ड, आधार कार्ड, दो एटीएम कार्ड व सर्विस आईडेंटिटी कार्ड बरामद किया। वहीं वारदात में इस्तेमाल किया चोरी का एक्टिवा भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी पर ट्राईसिटी में पहले भी स्नैचिंग व चोरी के कई केस दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस उससे शहर में हुई अन्य स्नैचिंग की वारदातों के बारे में पूछताछ कर रही है।