चंडीगढ़: साइबर क्राइम के 3 केस रजिस्टर्ड, महिला समेत तीन को लाखों का चूना
चंडीगढ़, 3 फरवरी: साइबर क्राइम के तीन केस रजिस्टर्ड हुए हैं, जिसमें एक महिला समेत तीन लोगों का लाखों का चूना लगाया गया है। धनास की मिल्क कालोनी, रायपुर खुर्द व सैक्टर-37-डी की एक महिला को अलग-अलग झांसा देकर धोखाधड़ी की है। साइबर सेल ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
सीआरपीएफ का ऑफिसर बनकर लगाया चूना
धनास की मिल्क कालोनी के मकान नंबर-229 निवासी साहिल अली ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 26 जनवरी को उसने ओएलएक्स पर आल्टो के-10 कार बेचने का एक विज्ञापन देखा था। उसने जब अशोक गुप्ता नाम से बनी आईडी पर संपर्क किया तो उसने कहा कि सीआरपीएफ में बतौर आर्मी ऑफिसर तैनात है। उसकी ट्रांसफर जयपुर में हो गई जिसके चलते ही उसने कार बेचनी है। कार की पूरी डील होने के बाद उसने उसे बैंक खाते में 5200 रुपए जमा करवाने को कहा और साथ ही कहा कि कार की शिपिंग वह चंडीगढ़ में करवा देगा। सिर्फ शिपिंग चाजिर्स 200 रुपए लगने है और 5 हजार शिपिंग के समय वापस मिल जाएंगे, लेकिन 27 जनवरी को उसे नरेश कुमार नाम बताने वाले ने फोन किया और उससे 15 हजार की और डिमांड की गई, लेकिन उसे उन पर शक हुआ कि आर्मी का नाम इस्तेमाल कर पहले भी कई लोगों से धोखाधड़ी हुई है, तो उसने साइबर सेल को शिकायत दी। शिकायत के आधार पर साइबर सेल ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
एनी डेस्क एप डाउनलोड करवाकर लाखों ठगे
बिजली का कनेक्शन काटने का डरावा देकर एक अज्ञात शख्स ने रायपुर खुर्द के रहने वाले श्याम बहादुर से एन डेस्क एप डाउनलोड करवाकर उनके डेबिट व क्रेडिट कार्ड से हजारों रुपए निकाल लिए। शिकायत पर साइबर सेल ने केस दर्ज कर लिया है। शिकायत में श्याम बहादुर ने कहा कि वह रायपुर खुर्द में इलेक्ट्रिोनिक्स की दुकान चलाते हैं। 21 जनवरी को उनके व्हाट्स एप पर एक मैसेज आया कि रात 9.30 बजे उनका बिजली का कनेक्शन काट दिया जाएगा। उस मैसेज में एक मोबाइल नंबर पर संपर्क करने को कहा गया था, लेकिन उन्होंने ध्यान नहीं दिया। फिर 24 जनवरी को जब उन्होंने ध्यान से मैसेज देखा तो वहां दिए नंबर पर उन्होंने संपर्क किया। उसने कहा कि आपकी कंप्लेंट रजिस्टर्ड कर ली गई है और आपको फोन आ जाएगा। इसके बाद उन्हें एक और नंबर से फोन आया, जिसने उनसे एनी डेस्ट एप डाउनलोड करने को कहा और फिर उनके बैंक खाते की डिटेल्स उसमें भरवाई। उनके खाते से 100 रुपए और फिर 14 हजार 458 रुपए कटे। वह कहने लगा कि पैसे जमा नहीं हो पा रहे हैं और उसने क्रेडिट कार्ड की डिटेल भरवाई और फिर उनके खाते से 100, फिर 14 हजार 452 रुपए कटे। फिर वह कहने लगा कि कोई दूसरा क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स भरनी होगी और फिर उनके खाते से 5 हजार 90 रुपए कट गए। यह सब करने के बाद उसने फोन काट दिया। बाद में उन्हें एहसास हुआ कि उसने उन्हें ठग लिया है, जिसके बाद पुलिस को शिकायत दी गई। पुलिस अब मोबाइल नंबर व बैंक खातों के जरिए आरोपी तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।
यू.के का गिफ्ट लेने के चक्कर में गवा लिए लाखों रुपए
यू.के से गिफ्ट के लालच ने सैक्टर-37-डी निवासी एक महिला ने अपने 1 लाख 10 हजार रुपए गवा लिए। बाद में उसने साइबर सेल को शिकायत दी, जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। 22 जनवरी को दी शिकायत में महिला ने कहा कि लियोनाडरे एंटोनिया नाम के युवक से उसका इंस्टाग्राम पर संपर्क हुआ था। कई दिनों तक उन्होंने चैटिंग की और फिर 25 जनवरी वह कहने लगा कि उसने उसके लिए यू.के से एक गिफ्ट भेजा है। उसके लिए उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम क्लीयरैंस के लिए 50 हजार रुपए देने होंगे। इसके बाद उसे एक अज्ञात नंबर से फोन आया जिसने 50 हजार रुपए देने को कहा। इसके बाद वह कहने लगे कि मनी लांडरिंग सर्टीफिकेट के लिए 95 हजार और देने होंगे क्योंकि उस गिफ्ट में 45000 पाऊंडस हैं। इसके बाद फिर एक नंबर से फोन आया तो युवती ने 80 हजार और 30 हजार 500 रुपए जमा करवाए। ठग फिर भी नहीं हटे और उसे 4 लाख 36 हजार रुपए डलवाने को कहा। अब की बार युवती को एहसास हुआ कि उसे ठगा रहा है तो उसने साइबर सेल में शिकायत दी। शिकायत के आधार पर पुलिस अब आरोपियों की तलाश कर रही है।