दलेर मेहंदी की याचिका पर केंद्र सरकार को नोटिस, हाईकोर्ट के आदेशों पर अब केंद्र सरकार को भी बनाया है अपनी याचिका में पक्ष
अपने पासपोर्ट को दोबारा इश्यू और रिन्यू करवाने की हाईकोर्ट से की है मांग
मशहूर पंजाबी गायक दलेर सिंह मेहंदी ने उनके पासपोर्ट को दोबारा इश्यू और रिन्यू करवाने की मांग को लेकर हाईकोर्ट में जो याचिका दाखिल की हुई है, अब दलेर मेहंदी ने हाईकोर्ट के आदेशों के बाद अपनी याचिका में केंद्र सरकार को भी प्रतिवादी पक्ष बनाते हुए हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल कर दी है। हाईकोर्ट ने उनकी अर्जी को मंजूर करते हुए केंद्र सरकार को नोटिस जारी कर 2 फरवरी को सुनवाई तय कर दी है।
दलेर मेहंदी ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर कहा है कि उन्हें विदेश में एक कार्यक्रम में शामिल होना है और उनका पासपोर्ट 16 मार्च को एक्सपायर होने जा रहा है और ऐसे में उनके पासपोर्ट को दोबारा इश्यू और रिन्यू करवाने की अर्जी रीजनल पासपोर्ट अधिकारी के पास पेंडिंग है। ऐसे में उनके पासपोर्ट अधिकारी को इसके निर्देश दिए जाएं। तब दलेर मेहंदी ने अपनी याचिका में केंद्र सरकार को प्रतिवादी पक्ष नहीं बनाया था। अब हाईकोर्ट के आदेशों पर उन्होंने अपनी इस याचिका में केंद्र सरकार को भी पक्ष बनाते हुए हाईकोर्ट में अर्जी दायर की है। आज हाईकोर्ट ने उनकी इस अर्जी को मंजूर करते हुए केंद्र को नोटिस जारी कर सुनवाई 2 फरवरी के लिए तय कर दी है।
कबीले गौर हैं कि मानव तस्करी के आरोप में पिछले साल दलेर सिंह मेहंदी को 3 साल की सजा सुनाई गई थी। हाईकोर्ट ने पिछले साल सितम्बर में सजा को निलंबित करते हुए उन्हें जमानत दे दी थी। अब दलेर मेहंदी ने अपने पासपोर्ट को दोबारा इश्यू और रिन्यू करने की मांग की है।