चंडीगढ़: ड्रंकन ड्राइविंग के तहत पुलिस ने 18 के चालान किए, 7 वाहन इंपाऊंड ,50 ग्राम ड्रग्स के साथ एक युवक गिरफ्तार
ड्रंकन ड्राइविंग के तहत पुलिस ने 18 के चालान किए, 7 वाहन इंपाऊंड
चंडीगढ़, 24 दिसंबर: शुक्रवार रात को शहर में विभिन्न जगहों पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा ड्रंकन ड्राइविंग नाकों पर 18 लोगों के चालान काटे जबकि 7 वाहनों को इंपाऊंड किया गया।
पुलिस के अनुसार शुक्रवार रात को अलग-अलग जगहों पर चार नाके लगाए गए थे। इस दौरान पुलिस ने 18 लोगों के चालान काटे। जबकि वाहनों के कागजात न होने व ज्यादा मात्र में शराब पीने वाले 7 वाहन चालकों के वाहन इंपाऊंड किए गए। पुलिस ने लोगों को अवेयर करते हुए कहा कि धुंध में आराम से वाहन चलाते हुए अपने-अपने घरों में पहुंचे और शराब पीकर वाहन बिल्कुल भी न चलाएं।
50 ग्राम ड्रग्स के साथ एक युवक गिरफ्तार
चंडीगढ़, 24 दिसंबर: स्थानीय पुलिस ने सैक्टर-52 के बस स्टॉप के नजदीक डी-पार्क से एक युवक को 50 ग्राम ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान कजहेड़ी, सैक्टर-52 निवासी फिरोज (28) के रूप में हुई है। सैक्टर-36 थाना पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट-22 के तहत केस दर्ज कर उसे शनिवार को कोर्ट में पेश किया। जहां अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस के मुताबिक उससे 25 ग्राम चिट्टा व 25 ग्राम मेथामफेटामाइन ड्रग्स बरामद हुई थी।