हिमाचल सरकार का बड़ा फैसला ,हिमाचल प्रदेश में चलेगी इलेक्ट्रिक बस
घाटे से उभरने के लिए उठाया यह कदम
शिमला | हिमाचल प्रदेश की सुखविंद्र सिंह सुक्खू सरकार ने अब बड़ा फैसला लिया है जिस के तहत अब हिमाचल प्रदेश में इलेक्ट्रिक बसों को चलाया जाएगा इस से न केबल पेट्रोल और डीजल की खपत कम होगी बल्कि हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम घाटे से भी उभर पाएगा
सरकार अब सिर्फ नई इलेक्ट्रिक बसें और वाहन ही खरीद करेगी । मुख्यमंत्री सुक्खू ने इस को लेकर परिवहन विभाग और एचआरटीसी के अधिकारियों के साथ बैठक की है ।
अधिकारी बताते हैं कि निगम वर्तमान में करोड़ो के घाटे में चल रहा है , और घटा बढ़ता ही जा रहा है। दलील दी जाती है कि निगम की बसों में रियायती पास वाले यात्रियों के सफर करने से एचआरटीसी की माली हालत कमजोर होती जा रही है। इस लिए सरकार घाटे को कम करने के लिए यह फैसला ले रही है । चंडीगढ़ में इस समय इलेक्ट्रक बसों को चलाया जा रहा है । इसके डीजल और पेट्रोल की खपत कम हो रही है
केंद्र सरकार भी अब इस तरफ कदम उठा रही है ताकि पर्यावरण को पहुंच रहे नुकसान को भी कम किया जा सके ।