*पंजाब सरकार एक हफ्ते में हाईकोर्ट की रजिस्ट्री में जमा करवाए 5 करोड़ रूपए; हाईकोर्ट*
*प्रदर्शनकारियों के चलते शराब फैक्ट्री पड़ी बंद, हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार को लगाई फटकार*
जीरा में शराब फैक्ट्री के बाहर चल रहे प्रदर्शन के कारण फैक्ट्री बंद पड़ी है इस फैक्ट्री की याचिका पर हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार को एक हफ्ते के अंदर हाईकोर्ट की रजिस्ट्री में 5 करोड़ रूपए जमा करवाने के आदेश दे दिए हैं।
फैक्ट्री के मालिकों का कहना है कि इस प्रदर्शन के कारण उनकी फैक्ट्री बंद पड़ी है और इसके कारण उन्हें करोड़ों का नुकसान हुआ है और सरकार प्रदर्शनकारियों से मिली हुई है और उनकी फैक्ट्री के बाहर से इन्हे हटा नहीं रही है। हाईकोर्ट ने पिछली पेशी पर पंजाब सरकार को इस मामले का शांतिपूर्वक हल निकालने के आदेश दिए थे और कहा था कि यह सरकार की जिम्मेदारी है कि वह कानून को लागु करे और सरकार इससे बच नहीं सकती है। इन आदेशों के बाद भी सरकार द्वारा कुछ भी ठोस न किए जाने पर हाईकोर्ट ने अब पंजाब सरकार को एक हफ्ते के भीतर 5 करोड़ रूपए हाईकोर्ट में जमा करवाने के आदेश दे दिए हैं।
फैक्ट्री की तरफ से बताया गया कि पहले ही करोड़ों का निवेश कर यह फैक्ट्री लगाई गई है और अब हर महीने वेतन और अन्य खर्च पर करोड़ों खर्च हो रहे हैं। अब इस फैक्ट्री के बाहर बैठे प्रदर्शनकारियों के कारण उनका हर महीने करोड़ों का नुकसान हो रहा है और सरकार इस पर कुछ नहीं कर रही है।