डेरा प्रमुख को दी गई पैरोल को रद्द करने की हाईकोर्ट से मांग, जल्द होगी इस पर सुनवाई
डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह राम-रहीम को हरियाणा सरकार ने 40 दिनों की जो पैरोल की है उसे रद्द करने की मांग को लेकर वकील एचसी अरोड़ा ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर दी है, जिस पर हाईकोर्ट जल्द सुनवाई कर सकता है।
एचसी अरोड़ा ने प्रमुख को दी गई इस पैरोल को रद्द करने की मांग को लेकर दाखिल याचिका में आरोप लगाया है की डेरा प्रमुख को 40 दिनों की पैरोल देकर यूपी के बागपत भेज दिया गया है, जहां से डेरा प्रमुख पैरोल के नियमों का उलंघन कर ऑनलाइन/वर्चुयल के जरिए से सत्संग कर अपने अनुयाइयों को संबोधित कर रहा है और हाल ही में उन्होंने ने अपना एक गीत भी यु-टियूब पर अपलोड किया है, इससे पंजाब की शांति-व्यवस्था बिगड़ सकती है।
याची वकील ने डेरा प्रमुख को दी गई इस पैरोल को रद्द करने और पैरोल के दौरान यु-टियूब पर अपलोड किए गए उनके वीडियो को डिलीट करने की मांग की है। इस याचिका पर हाईकोर्ट जल्द सुनवाई कर सकता है।