चंडीगढ़, 4 नवंबर: फेस्टिवल सीजन में शहर में चोर बेखौफ घूम रहे हैं। अज्ञात चारों ने एक डीएसपी व एक डॉक्टर के घर को निशाना बनाते हुए लाखों के गहनों व कैश पर हाथ साफ कर दिया। एक मामला सैक्टर-46 में हुआ जबकि दूसरी वारदात को सैक्टर-15 में अंजाम दिया गया। सैक्टर-34 व सैक्टर-11 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार फेस्टिवल सीजन में शातिर चोर घूम रहे हैं। यह चाबी-ताले बनवाने के लिए घरों में आवाज मार कर अंदर घुस अलमारी का ताला ठीक करने के बहाने गहने और नकदी लेकर फरार हो जाते हैं। इन अपराधियों ने अपना शिकार पंजाब पुलिस की एसटीएफ के डीएसपी की पत्नी को बनाया और उसकी मौजूदगी में बड़ी चालाकी से अलमारी का ताला ठीक करने के नाम पर लाखों रूपये के गहने लेकर फरार हो गए। पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे में दोनों कैद हो गए हैं। घटना के बाद से थाना पुलिस ने बीट पुलिस को अलर्ट कर दिया है और लोगों को स्तर्क रहने की हिदायत जारी की गई है। इनकी तलाश की जा रही है। सैक्टर-46ए में यह बीते 2 नवंबर को यह घटना घटी जिसे लेकर सैक्टर-34 थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक वह गलियों में ताले-चाबी ठीक करवाने को लेकर आवाजें मार रहे थे। वह साइकिल पर थे। शिकायतकर्ता की पत्नी ने उन्हें घर बुला लिया और अलमारी का ताला ठीक करने को कहा। घर में उस वक्त नौकरानी भी थी। बड़ी चालाकी से चोर वारदात कर निकल गए। दोपहर लगभग 3.45 बजे उनके घर यह वारदात हुई। चोर घर से सोने की चेन, चार सोने की चूड़ियां, बालियों की एक जोड़ी, दो सोने की चेन, लॉकेट, हीरे की अंगूठी तथा सोने की अंगूठी चुरा ले गए। दूसरी ओर सैक्टर-15ए के एक घर की पहली मंजिल पर रहने वाले डा. अभय शंकर ने उनके घर से गहने और नकदी चोरी होने की शिकायत दर्ज करवाई है। उनका कहना है कि बीते 18 सितंबर से 1 नवंबर के बीच उनके घर में यह चोरी हुई। जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता पीजीआई में कार्यरत हैं। चोर उनके घर से एक सोने की चेन, बालियों की एक जोड़ी, एक सोने का मंगलसूत्र, एक सोने की अंगूठी, तीन सोने की अंगूठियां तथा 8500 से 9 हजार रुपयों की नकदी चुरा ले गए। सैक्टर- 11 थाना पुलिस ने मामले में चोरी की धारा में मामला दर्ज कर लिया है। वहीं सीसीटीवी कैमरा फुटेज खंगाली जा रही है।
..और यहां सैक्टर-7 से नौकर ले भागा डेढ़ लाख रुपए
सैक्टर-7 के एक एससीओ की दूसरी मंजिल पर बने दफ्तर से एक नौकर डेढ़ लाख रु पये लेकर फरार हो गया। मामले में सैक्टर-26 थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता मोहाली फेज 6 के मंदीप सिंह ने कहा कि शिवालिक विहार, नयागांव के रहने वाले उनके नौकर दिनेश कुमार ने इस वारदात को अंजाम दिया। उन्होंने पुलिस मुख्यालय में पब्लिक विंडो पर 10 अप्रैल को मामले की शिकायत दी थी जिसके बाद जाकर सैक्टर-26 थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है। आरोपी अभी तक पकड़ा नहीं गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।