पंजाब
Breaking : सुखपाल खैहरा को हाईकोर्ट से फिलहाल नहीं मिली कोई राहत
सुभानपुर में दर्ज FIR को रद्द करने की मांग पर सुनवाई अन्य बेंच को ही रेफर
सीनियर कांग्रेसी नेता सुखपाल खैहरा को आज हाईकोर्ट से कोई राहत नहीं मिल पाई है। पिछले हफ्ते 4 जनवरी को सुभानपुर में उन्हे खिलाफ जो FIR दर्ज की गई थी, उस FIR को राजनीति से प्रेरित बताते हुए इस FIR को रद्द करने की मांग को लेकर आज खैहरा ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दी है।
लेकिन खैहरा की इस याचिका पर जस्टिस विकास बहल की बेंच ने सुनवाई से इंकार करते हुए इस याचिका को ने बेंच के सामने सुनवाई के लिए भेज दिया है। अब एक्टिंग चीफ जस्टिस के आदेशों पर हाईकोर्ट की अन्य बेंच खैहरा की इस याचिका पर सुनवाई करेगी। काबिलेगोर है कि खैहरा को 4 जनवरी को हाईकोर्ट ने NDPS केस में जमानत दे दी थी। लेकिन उसी दिन खैहरा के खिलाफ सुभानपुर में FIR दर्ज कर दी गई, इसी मामले में खैहरा अब न्यायिक हिरासत में हैं। इसी FIR को रद्द करने की अब खैहरा ने हाईकोर्ट से मांग की है।