चंडीगढ़, 14 अक्तूबर: शहरी स्थानीय निकाय विभाग, सैक्टर-17 पंचकूला (हरियाणा) के एसडीओ ने पेट्रोल पंप वर्कर से पहले तो मारपीट की और फिर उस पर पिस्टल तान दी। मौली जागरां थाना पुलिस ने सूचना पाकर आरोपी को वहां से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी एसडीओ दीपक सुखिजा यमुनानगर में पोस्टिड है, जो रायपुर कलां के पेट्रोल पंप में पेट्रोल डलवाने गया हुआ था। मौली जागरां थाना पुलिस ने उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट 25-54-59 व आईपीसी की धारा 323,506 के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी को शनिवार कोर्ट में पेश किया। जहां अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
जानकारी के अनुसार दीपक सुखिजा मौली जागरां पुलिस स्टेशन के अंतर्गत गांव रायपुर कलां में 13 अक्तूबर की रात करीब 10.30 बजे अपनी गाड़ी में पेट्रोल डलवाने गया था। वहां पर एक गाड़ी में पेट्रोल पंप वर्कर पहले पेट्रोल डालने लगे तो दीपक की अपनी पहले टर्न आने को लेकर उनसे बहस हो गई। इसके बाद दीपक सुखिजा ने पेट्रोल पंप वर्कर राजेश से मारपीट की और फिर उस पर पिस्टल तान दी। यह देख वहां काम करने वाले अन्य कर्मियों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद मौली जागरां थाना एसएचओ सतनाम सिंह व केस के जांच अधिकारी एएसआई रमेश डांगी सहित अन्य पुलिसकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस ने उसे वहीं से धर दबोचा। पुलिस ने जब एसडीओ दीपक सुखिजा से चंडीगढ़ में पिस्टल रखने का लाइसेंस मांगा तो वह दिखा न सका जिसके चलते पुलिस उसे थाने ले गई, जहां उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया। वहीं पुलिस पता लगाने में जुटी है कि उसके पास हरियाणा में पिस्टल रखने का लाइसेंस भी है या फिर नहीं।