पंजाब

264 मेगावाट सामर्थ्य वाले 66 सोलर पावर प्लांट स्थापित करने पर विचार कर रहा है पंजाब

 

* कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा और हरभजन सिंह ईटी.ओ. ने गौरवमय ग्रीन ऊर्जा प्राजैकट बारे किया विचार- विर्मश

* इस प्रोजैक्ट से सालाना लगभग 390 एम.यू. बिजली पैदा होने की संभावना

* पंजाब में 1056 करोड़ रुपए का निवेश आने की उम्मीद: नई और नवीनीकरण ऊर्जा स्रोत मंत्री

चंडीगढ़, 7 अगस्त:

पंजाब के नयी और नवीनीकरण ऊर्जा स्रोत मंत्री  अमन अरोड़ा ने बताया कि रिवायती ईधन पर निर्भरता और बिजली सब्सिडी के बोझ को कम करने के इलावा पंजाब को साफ़- सुथरी ऊर्जा के उत्पादन में अग्रणी सूबा बनाने के लिए राज्य सरकार 4 मेगावाट की सामर्थ्य वाले 66 सौर ऊर्जा प्लांट ( कुल 264 मेगावाट सामर्थ्य) स्थापित करने पर विचार कर रही है।

श्री अमन अरोड़ा, जिनके साथ बिजली मंत्री श्री हरभजन सिंह ई. टी. ओ भी मौजूद थे, ने नयी और नवीनीकरण ऊर्जा स्रोत और बिजली विभाग के सीनियर अधिकारियों के साथ उच्च- स्तरीय मीटिंग की अध्यक्षता करते इस गौरवमय प्रोजैक्ट के बारे में विचार- विर्मश किया।

श्री अमन अरोड़ा ने बताया कि इस इस प्रोजैक्ट के पूरा होने पर सालाना लगभग 390 मिलियन यूनिट बिजली पैदा होने की उम्मीद है। इस प्रोजैक्ट के अंतर्गत फीडर स्तरीय सोलराईज़ेशन को लागू करने के साथ करीब 136 करोड़ रुपए की सालाना बचत होने का अनुमान है।

उन्होंने बताया कि यह कदम राज्य में लगभग 1,056 करोड़ रुपए का निवेश लाएगा, जिससे ग़ैर- रिवायती ऊर्जा क्षेत्र में कौशल एंव अपने हुनर को निखारने में लगे व्यक्तियों के लिए रोज़गार के अवसर पैदा होंगे। इसके साथ कृषि उत्पादन बढ़ने के साथ- साथ राज्य की ग्रामीण आर्थिकता को भी बढावा मिलेगा।

इस मीटिंग में पंजाब विकास आयोग के वाइस- चेयरपर्सन सीमा बांसल, सचिव बिजली विभाग श्री राहुल तिवारी, सचिव नयी और नवीनीकरण ऊर्जा स्रोत विभाग श्री रवि भगत, पावरकाम के चेयरमैन- कम- मैनेजिंग डायरैक्टर इंजनियर बलदेव सिंह सरां, पंजाब विकास कमिश्न के मैंबर श्री शौकत रोय, डायरैक्टर पेडा श्री एम. पी. सिंह और दोनों विभागों के अन्य सीनियर अधिकारी भी मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!