छत्तीसगढ़ के पैसे को राजनीतिक पार्टियों ने लूट लिया, सरकारी खजाना खाली कर दिया – मुख्यमंत्री भगवंत मान
मुख्यमंत्री मान ने पीएम मोदी पर बोला हमला, कहा - मोदी ने देश के लोगों के साथ सिर्फ जुमलेबाजी की और झूठ बोला
-कहा – हम भाजपा की तरह ‘जुमला’ नहीं देते हैं, हम जो गारंटी देते हैं उसे पूरा करते हैं
हमने दिल्ली और पंजाब में काम किए हैं, पंजाब में सिर्फ डेढ़ साल में 36000 से ज्यादा सरकारी नौकरियां दी और 28,000 कच्चे कर्मचारियों को पक्के किए – मान
पंजाब में हमने बिजली फ्री कर दी है, अब पंजाब के 90 प्रतिशत से ज्यादा घरों के बिजली बिल जीरो आते हैं – मान
जिस वक्त कश्मीर में सेना के जवान शहीद हो रहे थे, उस वक्त प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली भाजपा कार्यालय में जश्न मना रहे थे – अरविंद केजरीवाल
-भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल ने छत्तीसगढ़ के बस्तर में की चुनावी रैली, लोगों से आम आदमी पार्टी को वोट देने की अपील की
रायपुर/चंडीगढ़, 16 सितंबर
आम आदमी पार्टी(आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एवं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान शनिवार को छत्तीसगढ़ के बस्तर पहुंचे। वहां दोनों नेताओं ने जगदलपुर में एक चुनावी सभा को संबोधित किया।
जनसभा को संबोधित करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अरविंद केजरीवाल की तारीफ करते हुए कहा कि केजरीवाल की वजह से अब दूसरी पार्टियों को भी अपना मेनिफेस्टो बदलना पड़ रहा है। वे भी अब अपने मेनिफेस्टो में शिक्षा और स्वास्थ्य को विशेष महत्व दे रहे हैं।
विरोधी पार्टियों पर निशाना साधते हुए मान ने कहा कि छत्तीसगढ़ के पैसे को कुछ राजनीतिक पार्टियों ने लूट लिया। इन लोगों ने सरकारी खजाने को लूटकर खाली कर दिया है।
भाषण के दौरान मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोला और कहा कि नरेंद्र मोदी ने देश के लोगों के साथ सिर्फ जुमलेबाजी की और झूठ बोला। मुझे तो यह भी शक की उन्हें चाय बनाने भी नहीं आती है।
उन्होंने कहा कि हम भाजपा की तरह ‘जुमला’ नहीं फेंकते हैं। हम जो गारंटी देते हैं उसे पूरा करते हैं। हमने दिल्ली और पंजाब में काम किए हैं। पंजाब में सिर्फ डेढ़ साल में हमारी सरकार ने 36000 से ज्यादा नौजवानों को सरकारी नौकरी दी और 28,000 कच्चे कर्मचारियों को पक्के किए।
पंजाब में हमारे सरकार ने आम परिवारों के लिए हर महीने 300 यूनिट बिजली मुफ्त कर दी है। अब पंजाब में 90 प्रतिशत से ज्यादा घरों के बिजली बिल जीरो आते हैं और बिजली भी 24 घंटे आती है।
हमने पंजाब के लोगों के अच्छे इलाज के लिए सिर्फ डेढ़ साल में पौने सात सौ मोहल्ला क्लीनिक खोले। जहां लोगों के मुफ्त में इलाज, दवाई और जांच हो रही है। इसके अलावा हमने पंजाब में ‘स्कूल ऑफ एमीनेंस’ खोलें हैं जहां बच्चों को मुफ्त में अच्छी शिक्षा मिल रही है।
लोगों को संबोधित करते हुए आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला और कहा कि बहुत दुख की बात है कि जिस वक्त कश्मीर में देश के जवान शहीद हो रहे थे, उस वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली भाजपा कार्यालय में जश्न मना रहे थे। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के साथ देश के गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद थे। उन्होंने सवाल किया कि क्या प्रधानमंत्री मोदी को देश के जवानों के शहीद होने पर दुख नहीं होता? क्या इस कार्यक्रम को टाला नहीं जा सकता था?
केजरीवाल ने कहा कि जब से देश की 28 पार्टियों ने मिलकर इंडिया गठबंधन बनाया है, तब से भाजपा वाले देश का नाम बदलने पर लगे हुए हैं। लेकिन यह देश किसी के पिताजी का नहीं है। यह देश 140 करोड लोगों का देश है और सबके दिल में इंडिया बसता है। लोग इंडिया से प्यार करते हैं।