32 बोर की लाइसेंसी पिस्टल व 7 जिंदा कारतूस लेकर घूमता पठानकोट निवासी दबोचा; अमृतसर में करता है सरकारी जॉब
-आरोपी अमृतसर में करता है सरकारी जॉब, पुलिस ने कोर्ट में किया पेश, जेल भेजा गया
चंडीगढ़, 12 सितंबर: अपने दोस्त की लाइसेंसी पिस्टल व 7 जिंदा कारतूस लेकर घूम रहे एक शख्स को सैक्टर-26 थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान पठानकोट के फरीद नगर निवासी राखिल शर्मा (28) के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ सैक्टर-26 थाना पुलिस ने आर्म्स एक्ट-25-54-59 के तहत केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक सैक्टर-26 थाने में तैनात हैड कांस्टेबल सुधीर कुमार अन्य पुलिस पार्टी के सैक्टर-26 स्थित क्लब एरिया की पिछली साइड नाका डय़ूटी कर रहे थे। इसी दौरान एक शख्स अपने सामने पुलिस को देखकर घबरा गया और वापिस जाने लगा, लेकिन हैड कांस्टेबल सुधीर कुमार ने बहादुरी दिखाते हुए उसे कुछ ही दूरी पर जाकर पकड़ लिया। पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम व पता बताया। पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 7.65 एमएम (.32 बोर) की एक पिस्टल व 7 जिंदा कारतूस बरामद हुए। जिसके चलते पुलिस उसे थाने ले गई, जहां उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस रजिस्टर्ड किया गया। वहीं पुलिस पूछताछ में सामने आया कि वह अपने दोस्त के साथ पठानकोट से मोहाली के गांव बलोंगी में आया हुआ था, जहां पर वह एक होटल में ठहरे थे। राखिल से मिली पिस्टल उसके दोस्त की थी और उसके दोस्त के पास पिस्टल रखने का लाइसेंस भी पंजाब का था परंतु राखिल अपने दोस्त को बिना बताए उसकी पिस्टल लेकर चंडीगढ़ में आ गया और यहां सैक्टर-26 थाने की पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने राखिल को कोर्ट में पेश किया। जहां अदालत ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। बता दें कि राखिल अमृतसर पर सरकारी जॉब कर रहा था।