चंडीगढ़, 25 सितंबर: क्राइम ब्रांच की टीम ने पलसौरा चौकी के पास से एक शख्स को 50 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान सैक्टर-29-बी निवासी मुकेश कुमार (34) के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ सैक्टर-39 थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज करवाकर क्राइम ब्रांच ने मामले की आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
क्राइम ब्रांच की एंटी-नार्कोटिक्स टास्क फोर्स के इंस्पैक्टर सतविंदर सिंह की सुपरविजन में पुलिस टीम 22 सितंबर को अपराध की रोकथाम को लेकर मलोया थाना क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी दौरान मोहाली-चंडीगढ़ मार्ग पर पलसौरा चौकी की दूसरी तरफ एक व्यक्ति को शक के आधार पर रोका गया। उसकी तलाशी में 50 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। जिसे लेकर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 के तहत मलोया थाने में मामला दर्ज किया गया। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी खुद नशे का आदी है और अमृतसर शहर और आसपास के एरिया से नशा खरीदता था और आगे इसे नशेड़ियों को महंगे दाम में बेचा करता था ताकि आसानी से ज्यादा पैसा कमा सके। आरोपी का पुलिस रिमांड लेकर पुलिस नशे के कारोबारियों का पता करने में लगी है। वहीं पुलिस यह भी पता लगा रही है कि वह यह नशा आगे कहां-कहां बेचता था। इससे पहले वर्ष 2019 में इसी आरोपी के खिलाफ चोरी, ट्रेसपासिंग और बरामदगी की धारा में मामला दर्ज हुआ था। वहीं दूसरा मामला औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस ने वर्ष 2021 में चोरी और बरामदगी की धाराओं में मामला दर्ज किया था।