पंजाब
संयुक्त किसान मोर्चा ने 26 जनवरी को देशभर में जिला स्तर पर ट्रैक्टर मार्च निकालने का ऐलान किया
26 जनवरी को जींद में होगी विशाल किसान महापंचायत
*संसद पर किसान मार्च की तारीख का होगा जींद में ऐलान*
*हरियाणा में कृषि उपज पर अतिरिक्त शुल्क थोपने का विरोध किया जाएगा*
संयुक्त किसान मोर्चा की राष्ट्रीय बैठक करनाल के गुरुद्वारा डेरा कार सेवा में आज संपन्न हुई। बैठक में 26 जनवरी को देशभर में ट्रैक्टर रैली निकालकर जिलाधीश को ज्ञापन देने तथा हरियाणा के जींद में विशाल किसान महापंचायत करने का निर्णय लिया गया।
26 जनवरी के कार्यक्रमों के माध्यम से संयुक्त किसान मोर्चा केंद्र सरकार द्वारा किसानों के खिलाफ 26 जनवरी 2021 को किए गए षडयंत्र और हिंसा की जानकारी किसानों को देगा तथा किसानों की एकजुटता प्रदर्शित करते हुए एमएसपी की कानूनी गारंटी, सम्पूर्ण कर्जा मुक्ति ,5000रूपये प्रति माह किसान पेंशन देने , फसल बीमा राशि दिलाने, कृषि भूमि के अधिग्रहण पर रोक लगाने, लखीमपुर खीरी किसान हत्याकांड के षड्यंत्रकर्ता केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा ट्रेनी के इस्तीफे ,दिल्ली में किसानों पर दर्ज किए गए फर्जी मुकदमों को रद्द करने की मांग के साथ साथ स्थानीय मुद्दों को लेकर ज्ञापन सौंपा जाएगा।
संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा कि जिला स्तर पर किसान संगठन गणतंत्र दिवस पर राष्ट्र ध्वज फहराने के शासकीय कार्यक्रम के बाद ट्रैक्टर रैली निकालेंगे।
बैठक में संसद के बजट सत्र के दौरान किसानों के संसद मार्च निकालने का निर्णय लिया गया जिसकी मार्च माह में तारीख का ऐलान 26 जनवरी को जींद में किया जाएगा।
बैठक में सरकारों द्वारा किसानों के खिलाफ लगाए जा रहे फर्जी मुकदमें वापस लेने तथा पुलिस दमन बंद करने की मांग की गई।
संयुक्त किसान मोर्चा ने देश भर में चल रहे किसान आंदोलनों का समर्थन किया। पंजाब में संयुक्त किसान मोर्चा का समर्थन करने वाले कलाकारों कंवर ग्रेवाल और रंजीत बाबा
के खिलाफ सरकार द्वारा की जा रही छापे की कार्रवाई की निंदा की गई तथा मलब्रोस इंटरनेशनल प्राईवेट लिमिटेड की शराब फैक्ट्री बंद करने के लिए 5 महीने से चल रहे आंदोलन का समर्थन करने की घोषणा की गई। संयुक्त किसान मोर्चा ने मध्यप्रदेश के रीवा जिले में 80 दिन से चल रहे सूअर पालकों के आंदोलन को समर्थन किया ।
संयुक्त किसान मोर्चा ने हरियाणा के किसानों की कृषि उपज पर अतिरिक्त मंडी शुल्क थोपने तथा केंद्र सरकार द्वारा इलेक्ट्रिसिटी बिल संसद में पेश करने का विरोध करते हुए इसे किसानों के साथ धोखा बताया।
संयुक्त किसान मोर्चा की मार्गदर्शिका तय करने के लिए 9 फरबरी .को कुरुक्षेत्र में बैठक करने का निर्णय लिया गया।
बैठक का संचालन अध्यक्ष मंडल द्वारा किया गया। जिसमें पंजाब से जोगिंदर सिंह उग्रहां, केरल से बीजू कृष्णन, राजस्थान से रंजीत राजू ,मध्य प्रदेश से डॉ सुनीलम, आंध्र प्रदेश से राऊला वेंकैया और मध्यप्रदेश के डॉ सुनीलम शामिल थे।