पंजाब

हिमाचल में पंजाब से संबंधित एनआरआई के साथ मारपीट, अमृतसर पुलिस ने की FIR दर्ज

हिमाचल में पंजाब से संबंधित एनआरआई के साथ मारपीट के मामले को लेकर मान सरकार की सख्त करवाई
अमृतसर पुलिस ने की FIR दर्ज
NRI मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने सीएम हिमाचल को ईमेल लिख सख्त कार्रवाई की करी मांग
अमृतसर के अस्पताल में दाखिल एनआरआई कमलजीत सिंह को आज सुबह मिलने पहुंचे थे एनआरआई मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल
  कवलजीत सिंह के भाई जोबनजीत सिंह की शिकायत पर धारा 323, 341, 354 ,506 ,148 ,149 के तहत अमृतसर में जीरो FIR दर्ज की गई है। जोबनजीत सिंह ने आरोप लगाया है है के उसका भाई कवलजीत सिंह जो के सपेन में रहता है वह 20 दिन पहले पंजाब आया था ।  वह अपनी पत्नी के साथ डलहौजी हिमाचल प्रदेश घूमने के लिए गया था 11 जून को वह रात सवेरे 2 वजे के करीब खिजार पहुंचे ।
जिस शामे सवेरे 11 वजे वह आगे जाने के लिए पार्किंग से गाड़ी निकलने लगे तो ठेकेदार के साथ उनका तकरार हो गया ।  ठेकेदार कहने लगा आप को थपड मारने है ।  मेने कहा क्यो थपड मारने है तो उसने कहा कि पुंजाबीओ आप की हवा सीधी करनी है ।  ठेकेदार ने उसी समय 100 डेढ़ हो लोग बुला लिए और मारपीट शुरू कर दी और एक तीख चीज उसके सर पर मर डाली ।  जिस से उनके भाई के सर से खून वहने लगा ।
उन्हों ने कहा के कुछ दिन पहले एक पंजाबी लड़की ने कंगना के थपड मर दिया था ।  जिस के चलते ठेकेदार व् भीड़ में उन पर हमला किया है ।  हिमचाल पुलिस ने  आकर उनको छुड़वाया और उनको चबा हस्पताल में ले गए यहाँ पर उंनका इलाज हुआ है ।  पुलिस ने उनकी और से बनाई गयी वीडियो को भी डिलीट कर दिया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!