35 लीटर डीज़ल चोरी करते दो ड्राइवर काबू,अनाधिकृत रूट पर चलती बस सहित अनाधिकृत ढाबे पर खड़ी बस को भी किया रिपोर्ट
*सार्वजनिक बस सेवा को सुचारू और पारदर्शी बनाने की मुहिम के तहत 35 लीटर डीज़ल चोरी करते दो ड्राइवर काबू: लालजीत सिंह भुल्लर*
*मनिस्टरज़ फ़्लायंग स्क्वाड ने हरियाणा में की छापेमारी*
*अनाधिकृत रूट पर चलती बस सहित अनाधिकृत ढाबे पर खड़ी बस को भी किया रिपोर्ट*
*रिपोर्ट किए गए ड्राइवरों और कंडक्टरोंं के विरुद्ध बनती विभागीय कार्रवाई के आदेश*
*चंडीगढ़, 7 जुलाईः*
पंजाब के परिवहन मंत्री स. लालजीत सिंह भुल्लर ने आज बताया कि राज्य की सार्वजनिक बस सेवा में गलत प्रवृत्तियों पर नकेल डालने के लिए शुरु की गई मुहिम के अंतर्गत दो विभिन्न मामलों में 35 लीटर डीज़ल चोरी करने वाले दो ड्राइवरों को काबू किया गया है।
परिवहन मंत्री ने बताया कि मनिस्टरज़ फ़्लायंग स्क्वाड ने बीते दिन हरियाणा में विभिन्न स्थानों पर चैकिंग की। उन्होंने बताया कि सिरसा बस स्टैंड में बीती रात 10ः30 बजे की गई चैकिंग के दौरान पनबस डीपू रूपनगर की बस नंबर पी.बी-12-वाई 1540 के ड्राइवर राजपाल सिंह को करीब 20 लीटर डीज़ल चोरी करते हुए रंगे-हाथों काबू किया गया।
इसी तरह हिसार (हरियाणा) के बस स्टैंड में रात के समय चैकिंग के दौरान पनबस डीपू श्री मुक्तसर साहिब की बस नंबर पी.बी-04-ए.ए. 7459 के ड्राइवर लखविन्दर सिंह को करीब 15 लीटर डीज़ल चोरी के मामले में रिपोर्ट किया गया है।
कैबिनेट मंत्री स. लालजीत सिंह भुल्लर ने बताया कि इसके इलावा मनिस्टरज़ फ़्लायंग स्क्वाड ने अनाधिकृत रूट पर चल रही एक बस को भी रिपोर्ट किया है। इस मामले में मुल्लांपुर दाखा में चैकिंग के दौरान ड्राइवर बलदेव सिंह और कंडक्टर हरपाल सिंह को बस को अनाधिकृत रूट पर ले जाते हुए पकड़ा गया, जो वास्तविक रूट पर सवारियों को छोड़कर विभाग को वित्तीय नुकसान पहुँचा रहे थे। फ़िरोज़पुर डीपू की यह बस (नंबर पी.बी-05-ए.बी. 5350) मुल्लांपुर बस स्टैंड की बजाय पुल पर से ले जाई जा रही थी।
इसी तरह बलाचौर में अमृतसर-2 डीपू की बस नंबर पी.बी-02-ई.जी 9376 को अनाधिकृत ढाबे पर खड़ा पाया गया। इस मामले में ड्राइवर रणजीत सिंह और कंडक्टर जगजीत सिंह को रिपोर्ट किया गया है।
परिवहन मंत्री ने विभाग के अधिकारियों को इन मामलों में नामज़द ड्राइवरों और कंडक्टरोंं के विरुद्ध बनती विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए हैं।