*ME TOO : PCS अधिकारी से परेशान महिलाओं की मुख्य सचिव से गुहार, मश्करे पर लगाओ लगाम
*मुख्य सचिव ने कार्रवाई के दिए आदेश, कहा ऐसे अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा*
विभाग की महिलाओं ने सैक्सुअल हरास करने के लगाए अधिकारी पर अरोप
चंडीगढ़, 31 अक्तूबर : देश में एक बार फिर मी टू का जिन बाहर निकल आया है । अब यह जिन्न पंजाब में निकला है । एक मश्करे पी सी एस अधिकारी पर आज कल भूत सवार हो गया है , जो अपनी उम्र का लिहाज करे बिना महिलाओं के साथ मश्करीया करने से बाज नहीं आ रहा है । काफी समय बाद इसको अच्छी पोस्टिंग मिली है .जो उसको हजम नहीं आ रही है और कुछ ज़्यादा तेजी दिखने में लग गया है । दिलचस्प बात यह है कि पंजाब के एक अधिकारी के खिलाफ एक महिला ने नहीं बल्कि विभाग की सभी महिलाओं ने गंभीर आरोप लगा दिए हैं। महिलाओं ने अरोप लगाते हुए कहा है कि यह अधिकारी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है और महिलाओं को सैक्सुअल तौर पर हरास कर रहा है। इसलिए ऐसे अधिकारी पर लगाम ही न लगाई जाए, बल्कि इसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।
पंजाब के एक पीसीएस अधिकारी के खिलाफ एक विभाग की सभी महिलाओं ने मोर्चा खोलते हुए पंजाब के मुख्य सचिव को पत्र भेजकर गुहार लगाई है कि इस अधिकारी की ओर से महिलाओं को परेशान किया जा रहा है और इस अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। हालांकि यह पीसीएस अधिकारी पहले भी विवादों में रह चुका है। अब सरकार ने इसको अच्छे पदों पर लगा दिया है, जिसके बाद इस अधिकारी ने अपने विभाग की महिलाओं को परेशान करना शुरू कर दिया है। महिलाओं ने पंजाब के मुख्य सचिव, मुख्यमंत्री कार्यालय, पंजाब महिला आयोग को पत्र लिखकर इस पीसीएस अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाया है कि वह उनको सैक्सुअल तौर पर हरास कर रहा है। जहां तक कि यह अधिकारी उनकी ब्रांच में आकर महिलाओं की सीट पर बैठ जाता है और उनसे मश्करियां करता है। महिलाओं का कहना है कि यह अधिकारी बहुत तेज है और इसको शर्म ही नहीं है जोकि महिलाओं के साथ इस तरह की अभदरता पर उतर आया है।
सूत्रों का कहना है कि इस विभाग की सभी महिलाओं ने इस पीसीएस अधिकारी से तंग-परेशान होकर अब सरकार के पास गुहार लगाई है और इस अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। जैसे ही यह शिकायत मुख्य सचिव के पास पहुंची तो उन्होंने इस मामले में गंभीर नोटिस लेते हुए इस अधिकारी के खिलाफ पीसीएस ब्रांच को फाइल पुटअप करने के निर्देश दे दिए हैं और महिलाओं की ओर से की गई शिकायत की कॉपी मुख्य सचिव के पास भी पहुंच गई है। यह पीसीएस अधिकारी जब से पीसीएस बना है तब से ही विवाद इसका पीछा नहीं छोड़ रहे हैं। यह किसी न किसी विवाद में फंसा ही रहता है। पिछली सरकारों ने इस अधिकारी को कभी कोई ऐसी पोस्ट नहीं दी, जहां पर पब्लिक डीलिंग हो। इस सरकार ने इस अधिकारी को दो-दो विभागों का चार्ज दे रखा है। मामला इतना गंभीर हो गया है कि सरकार ने इस अधिकारी के खिलाफ तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी है। इस मामले में जब मुख्य सचिव वी.के. जंजुआ से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उनके ध्यान में यह मामला आया है और वह इस मामले में कड़ी कार्रवाई कर रही हैं। मुख्य सचिव ने कहा कि किसी भी अधिकारी की ऐसी हरकतों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और सरकार इस मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी।